लखनऊ: प्रदेश में 23 अधिकारियों को शीघ्र आईएएस बनने का मौका मिलेगा। इस बारे में केंद्रीय कार्मिक विभाग ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के अलावा विशेष सचिव (कार्मिक) धनंजय शुक्ला को पत्र भेजकर जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश की चयन सूची-2021 (एक जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक की रिक्तियां) के आधार पर राज्य सिविल सेवा (पीसीएस) के 23 अधिकारियों को प्रमोशन दिया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव, कार्मिक देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि इनका चयन वरिष्ठता के आधार पर होगा। नियमानुसार एसीआर खराब होने या 56 साल से ज्यादा उम्र वाले पीसीएस अफसरों के प्रमोशन पर विचार नहीं हो सकेगा।