देहरादून: उत्तराखंड मे चंपावत के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी हिस्सा नहीं लेगी। आपको बता दें चंपावत में उपचुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर हैं सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी 11 मई को का नामांकन दाखिल करेगी। लेकिन आज आप नेता डी के पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी उपचुनाव नहीं लड़ेगी
चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है. चंपावत उपचुनाव का परिणाम 3 जून को आएगा. दरअसल पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे. इसलिए अब उप चुनाव हो रहा है. चंपावत के बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था.