लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि देश पर मनमाने तरीके से लिए गए फैसले थोपे जा रहे हैं, जिससे देश की ऊर्जा और जनशक्ति बर्बाद हो रही है. उन्होंने ट्वीट कर कुछ लोकतांत्रिक शब्दों का जिक्र किया और कहा कि ये शब्द भाजपाई शब्दकोश में नहीं हैं.
अखिलेश य़ादव ने किया ट्वीट
बता दें कि देशभर में सैन्य बलों में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इस योजना को लेकर सब लोग अपनी राय रख रहे हैं. वहीं दूसरी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि देश पर मनमाने तरीके से लिए गए फैसले थोपे जा रहे हैं, जिससे देश की ऊर्जा और जनशक्ति बर्बाद हो रही है.
राय
सलाह
मंत्रणा
सम्मति
मशवरा
परामर्श
विचार-विमर्श
संयुक्त निर्णय
सामूहिक बैठकये लोकतांत्रिक शब्द भाजपाई शब्दकोश में नहीं हैं।तभी बार-बार देश पर मनमानी भरे फ़ैसले थोपे जा रहे हैं,जिससे देश की ऊर्जा व जनशक्ति सरकार की जनविरोधी नीतियों व योजनाओं के विरोध में ही बर्बाद हो रही है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 18, 2022
अखिलेश यादव ने कहा कि ‘राय, सलाह, मंत्रणा, सम्मति, परामर्श, विचार-विमर्श, संयुक्त निर्णय और सामूहिक बैठक. ये लोकतांत्रिक शब्द भाजपाई शब्दकोश में नहीं हैं.उन्होंने आगे कहा कि बार-बार देश पर मनमाने तरीके से किये गये फैसले थोपे जा रहे हैं. देश की ऊर्जा और जनशक्ति सरकार की जनविरोधी नीतियों व योजनाओं के विरोध में बर्बाद हो रही है.