नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 44643 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले में नए कोरोना केस में ये करीब 4 प्रतिशत की वृद्धि है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आए अपडेट के मुताबिक 42982 मामले बुधवार को सामने आए थे। बहरहाल, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 464 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 26 हजार 754 हो गई है।
India reports 44,643 new #COVID19 cases, 41,096 recoveries and 464 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
Active cases: 4,14,159
Total recoveries: 3,10,15,844Total vaccination: 49,53,27,595 pic.twitter.com/nePjKXAqvv
— ANI (@ANI) August 6, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि गुरुवार को 41 हजार 96 लोग कोरोना महामारी को मात देने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या अब बढ़कर 3 करोड़ 10 लाख 15 हजार 844 पहुंच गई है। वहीं पिछले साल से अब तक देश में कुल 3 करोड़ 18 लाख 56 हजार 757 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर अब 4 लाख 14 हजार 159 हो गए हैं। जबकि कोरोना वैक्सीन की 49 करोड़ 53 लाख 27 हजार 595 डोज लगाई गई हैं।
केरल में एक बार फिर गुरुवार को देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए। यहां कल 22,040 नए केस मिले। वहीं, संक्रमण से 117 और मरीजों की मौत हो गई। गोवा में भी एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,71, 608 हो गई। केरल में ताजा अपडेट के अनुसार कोरोना से मरने वालों की संख्या 17,328 पर पहुंच गई है जबकि एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 77 हजार 924 है। वहीं, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,695 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 63,36,220 तक पहुंच गई। साथ ही 120 और लोगों की मौत भी कोरोना से हो गई। राज्य में अभी तक कोरोना से एक लाख 33 हजार 530 लोगों की मौत हो चुकी है।