टिहरी: जनपद के नैन बाग भूट गाँव द्वारिका पूरी में पर्यटन एवम लोकनिर्माण मंत्री सतपाल महाराज, औऱ पूर्व विधायक , महाबीर सिंह रांगड़ का ढोल, दामाऊ , की थाप पर भब्य स्वागत किया गया , काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने भूट गाँव द्वारिका पूरी में भगवान शिव के मंदिर का लोकार्पण किया , साथ ही कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है औऱ हिमालय शिव की नगरी है , इस लिए उत्तराखण्ड का धार्मिक महत्व भी देश मे अलग ही है , काबीना मंत्री ने भद्राज औऱ भूट गाँव द्वारिका पूरी को पर्यटन सर्किट में जोड़ने का भी भरोषा दिलाया,इस दौरान महाराज ग्रामीणों से आवाहन किया कि सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना का लाभ उठाएं औऱ गाँव मे अधिक से अधिक होमस्टे बनाए जाए जिससे ज्यादा से ज़्यादा पर्यटक गाँव मे आ सके ,इससे लोगो को रोजगार तो मिलेगा ही साथ मे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा , औऱ बड़े स्तर पर स्थानीय युवाओं का पलायन भी रुकेगा , महाराज ने कहा कि उतराखन में जौंनपुर जौनसार की एक अलग ससंस्कृति है , औऱ संस्कृति से पर्यटक रुबरु होंगे तो उनके लिए एक यंहा आना एक यादगार टूर साबित होगा।
धनोल्टी के पूर्व विधायक महाबीर सिंह रांगड़ ने धनोल्टी विधान सभा की कई सड़को के डामरीकरण प्रस्ताव लोकनिर्माण विभाग के मंत्री सतपाल महाराज के समक्ष रखे जिसमे ग्राम परोडी की सड़क और कोटाई मार्ग को बने हुए लभगभ 20 वर्ष से भी ज्यादा समय हो गया है लेकिन अबतक डामरीकरण नही हुआ है, आज भी सड़क खस्ताहाल औऱ कच्ची है ,इसपर महाराज ने ग्राम परोड़ी के प्रधान , बिनीत लेखवार को भरोसा दिलाया कि पूर्व में जिस कारण भी सड़क का डामरीकरण न हुआ हो पर अब जल्द ही सड़क के डामरीकरण के आदेश दिए जाएंगे ताकि लोगो की वर्षों पुरानी समस्या का हल हो सके। सतपाल महाराज ने धनोल्टी विधानसभा की अन्य सड़को को भी जिस पर काम होना है या शासन में लंबित है उन पर जल्द ही वित्तीय स्वीकृति देने के साथ साथ समय पर निविदा आमंत्रित करने की भी बात दोहराई , उन्हाने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ा जाए जिससे गाँव मे पर्यटकों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी , औऱ उत्तराखड के होमस्टे जो कि गाँव मे बनाए गए हैं उनको लाभ मिल सके , सरकार ने 3 500 होमस्टे का पंजीकरण किया है औऱ आगे भी स्वरोजगार से लोगो को सीधा लाभ पहुचे इसके लिए सरकार वर्क फॉर होम यानी कि घर से काम मिले ,,,,होमस्टे योजनाओं के लिए वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के अंतर्गत लोगों को बैंकों के माध्यम लोन भी सरकार के माध्य से उपलब्ध कराया जा रहा है , सरकार की कई स्वरोजगार की यपजनाए उतराखंड सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध है , और लोगो को उसका लाभ लेना चाहिए ,
पूर्व विधायक एवम गढ़वाल मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष महाबीर सिंह रांगड़ ने कहा कि कुछ दिन पूर्व अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर , सुवाखोली नगुण भवान मोटरमार्ग के सुधारीकरण ,,औऱ चौड़ी करण का प्रस्ताव गडकरी जी को सौपा था जिस का तुरंत संज्ञान लेते हुए ,सुवाखोली ,नगुण भावन मोटरमार्ग के लिए 55 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है , औऱ बहुत जल्द ही इसका टेंडर भी लग जाएगा नगुण भवान मोटरमार्ग उत्तरकाशी औऱ देहरादून बाईपास मार्ग है जो की देरादून से उत्तरकाशी की दूरी को 70 किलोमीटर कम कर देता है लेकिन सिंगल लेन सड़क होने के कारण औऱ ट्रैफिक के दवाब के चलते इस सड़क पर , दुर्घटना का भय हमेशा बना रहता है , अब सड़क डबल लाइन बनने से इस सभी समस्याओं का हल हो जाएगा साथ ही जौनपुर ,औऱ थौलधार के कोई गाँव के लोगो की लाइफ़ लाइन का काम भी यह सड़क करेगी सड़क बनने से लोगो को रोजगार के साधन अवश्य उपलब्ध होंगे ,, सड़क किनारे जिनके छोटे छोटे रेस्टोरेंट , दुकानें,ढाबे ,होटल और होमस्टे है उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा , यात्रा सीजन में इस मार्ग पर कनेक्टिविटी बहुत अधिक बढ़ जाएगी। इस सब के लिए रांगड़ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद किया , इस मौके पर बीजेपी जौनपुर के कई जनप्रतिनिधि एवं बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।