देहरादून: आम आदमी पार्टी ने पहले मुफ्त बिजली का दांव चला तो कांग्रेस ने भी बिना देर दिए सत्ता में आने पर सस्ती रसोई गैस और फ्री बिजली का ऐलान कर दिया। कांग्रेस के इस ऐलान को बीजेपी आड़े हाथों ले रही है , इसी कड़ी में सूबे के जाने माने शिक्षाविद और बीजेपी के सीनियर नेता डॉ देवेंद्र भसीन ने ट्विटर के ज़रिए पहले अरविंद केजरीवाल और अब कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भसीन ने अपने ट्वीट मे लिखा है की –
उत्तराखंड में सस्ती रसोई गैस,मुफ़्त बिजली जैसे वायदे करने से पहले यदि कांग्रेस शासित राज्यों में ये काम करा दें तो माने! सवाल यह भी है कि जब खुद सरकार में थे तो क्यों नहीं किया?उत्तराखंड की जनता को धोखा नहीं दिया जा सकता!
@INCIndia राष्ट्रीय महासचिव @harishrawatcmuk उत्तराखंड में सस्ती रसोई गैस,मुफ़्त बिजली जैसे वायदे करने से पहले यदि कांग्रेस शासित राज्यों में ये काम करा दें तो माने! सवाल यह भी है कि जब खुद सरकार में थे तो क्यों नहीं किया?उत्तराखंड की जनता को धोखा नहीं दिया जा सकता!@pushkardhami pic.twitter.com/sFotN6ga9u
— Dr. Devendra Bhasin (@DrDBhasin) August 24, 2021
हरीश ने किया था जनता से फ्री बिजली और गैस सब्सिडी का वादा
आपको बता दें पूर्व सीएम व कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने ट्वीट करके कहा था कि बहनों पर रसोई गैस का बोझ लगातार बढ़ रहा है। सरकार आने पर हर माह 200 रुपये कुकिंग सब्सिडी देने के साथ राज्य की आर्थिक स्थिति के धीरे-धीरे सुधरने पर इसे बढ़ाया भी जाएगा।
वहीं, आप पर हमला करते हुए कहा था कि एक नई नवेली पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पर्यटक के तौर पर यहां आकर 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा करते हैं। बस जरा लोगों को बता भी दें कि यह राहत वो किस तरह देंगे। वरना मैं बताऊंगा कि सत्ता आने पर कांग्रेस कैसे 200 यूनिट बिजली फ्री देगी। और किन्हें देगी। हरदा ने कहा कि उनके पास योजना है जबकि बाकी के पास सिर्फ घोषणा है।
"#नाविक को डर नहीं है, नदी के तूफान से,
सिर्फ हाथ में पतवार होनी चाहिए"।।
₹200 प्रति परिवार, प्रतिमाह #गैस_सब्सिडी को लेकर मैं राज्य के लोगों से प्रार्थना करना चाहता हूंँ कि मुझ पर यकीन करें। मैंने #रसोई_गैस की बढ़ती कीमतों से …. 1/2 pic.twitter.com/dqfjzDC2PH— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) August 24, 2021
उत्तराखंड में सरकार बनती है, तो आम आदमी पार्टी हर परिवार को 300 यूनिट तक और किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली देगी। ये वादा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 11 जुलाई रविवार को देहरादून में यह ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर हमारी सरकार बनती है तो बिजली के सभी पुराने बिल माफ कर देगी और 24 घंटे बिजली देगी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी के बाद अब आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर यूनिक बिजली गारंटी कार्ड दे रहे हैं। देहारादून पहुँचने से पहले केजरीवाल ने उत्तराखंडियों के लिए ट्वीट कर ये बात कही थी …
उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है।फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महँगी बिजली क्यों?
दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता,दूसरे राज्यों से ख़रीदता है।फिर भी दिल्ली में बिजली फ़्री
क्या उत्तराखंड वासियों को फ़्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए?
कल देहरादून में मिलते हैं
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 10, 2021