रुद्रपुर: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। जहां समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके बाद बायरोड उनका काफिला हल्द्वानी के लिए रवाना हो गया। इस दौरान समर्थकों ने गगन भेदी नारे लगाए। हल्द्वानी में प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को 11: 50 पर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे।
सीएम पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल कादिर, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनोद चौधरी सहित अन्य समर्थकों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट परिसर के बाहर करीब 100 गाड़ियों का काफिला बेसब्री से केजरीवाल का इंतजार कर रहे थे, उनके फ्लाइट एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर उन्होंने जोरदार नारे लगाए और केजरीवाल हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए।