देहरादून: विगत दिनों पूर्व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिला अधिकारियों को अपने जिला क्षेत्र के सुदूर गांव में ग्रामीणों से मिलकर वहां की समस्या और समाधान के निर्देश दिए थे और कुछ दिन बाद प्रदेश के मुख्य सचिव एस एस संधू ने सभी जिला अधिकारियों को मौका मुआयना एवं गांवों में जाकर समस्या और उस के समाधान के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी । सी एस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बताया था कि जिला अधिकारियों को धरातल पर जाकर कार्य करने की आवश्यकता है । ग्रामीणों की समस्या का समाधान अगर मौके पर किया जाए तो काफी हद तक समाज के हर वर्ग के लोगों को न्याय मिल सके ।
मुख्यमंत्री और मुख सचिव के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने देहरादून जिला के दुरस्त गांव चकराता से 70 km दूर वाना चील्हाड़ गांव में जन सदन का आयोजन किया था जिसमें पानी बिजली रोजगार सड़क परिवहन से संबंधित कई मूलभूत सुविधाओं पर व्यापक तरीके से विचार किया गया था। समाचार अखबारों में भी प्रकाशित हुई थी। जिलाधिकारी राजेश कुमार के जन सदन लगाने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और अब गांव चिल्हार में आज बस सेवा शुरू कर दी गई है ।
बाना चिल्हार गांव के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जय दत्त बिजलवान ने बताया कि 12 साल पहले यहां बस सेवा की शुरुआत की गई थी। पहले यहां रोडवेज की बस चलती थी आए दिन बसों में दिक्कत के कारण यहां प्राइवेट बसें चलने लगी। फिर प्राइवेट बस और पहाड़ी रास्तों के कारण अक्सर बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाती थी जिसके डर से प्राइवेट वाहन स्वामियों ने अपना बस चलाना बंद कर दिया था । बाना गांव के लोगों को देहरादून आने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था । अगर किसी मरीज को देहरादून लाना हो तो बहुत कठिनाई होती थी निजी वाहन से ही उनको देहरादून लाना पड़ता था । लेकिन देहरादून के जिलाधिकारी राजेश कुमार के अनूठे पहल जन सदन लगने के बाद परिवहन विभाग हरकत में आया और जिलाधिकारी आदेश के बाद आज से बस सेवा शुरुआत की गई । यह बस भाया विकासनगर निमस् से सिवनी बाना चिल्हार की तरफ जाएगा इस बस के सेवा शुरू होने से चिल्हार गांव में खुशी की लहर है। और गाँव के लोग देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
स्थानीय वृद्ध महिलाओं बच्चों का कहना है कि जिलाधिकारी के इस प्रयास से ग्राम वासियों को चिकित्सीय सुविधा में मदद मिल सकेगी। समय रहते पीड़ित को उपचार हेतु देहरादून भर्ती कराया जा सकेगा। आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी आर राजेश कुमार देहरादून से चकराता लगभग 95 किलोमीटर और फिर चकराता से बाना चिल्हार 75 किलोमीटर यानी देहरादून से बाना चिल्लार 170 किलोमीटर की दूरी तय करके ग्रामीण गांव में जनता की समस्या और समाधान के लिए जन सदन लगाया था । इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिले के समस्त सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर जन सदन में ग्रामीणों के समस्या के समाधान के लिए उपस्थित रहने के निर्देश जारी भी जारी किए थे। जिलाधिकारी के इस प्रयास पर न सिर्फ चिल्हार गांव के लोगों को सुविधा मिलेगी बल्कि यह प्रयास देहरादून के अन्य जिलों में भी रंग लाएगा।