गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक बंद पड़े घर में चोरी करने के प्रयास में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में खास बात ये है कि ना तो चोरों की पुलिस को कोई खबर थी और ना ही आस-पड़ोस को कोई शक हुआ लेकिन घर में लगे सीसीटीवी से अमेरिका में बैठे मकान मालिक ने चोरों को देख लिया। इसके बाद उन्होंने गांव में फोन किया तो गांववालों ने दो चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
अमेरिका में रहते हैं मकान मालिक
स्थानीय लोगों के मुताबिक, गोरखपुर के बड़हलगंज इलाके के पुष्पेन्द्र सिंह बीते कुछ समय से परिवार सहित अमेरिका में ही रह रहे हैं। वहीं उनका भाई सेना में हैं तो घर पर कोई नहीं है और घर में ताला लगा हुआ है। घर में ताला लगा देख चोरों के एक गिरोह को यहां अपना हाथ साफ करने की अच्छी जगह लगी और मंगलवार रात को वो यहां पहुंच गए।
पुष्पेंद्र ने मोबाइल पर देखा सीसीटीवी फुटेज
चोर जब पुष्पेंद्र सिंह के मकान में घुसे तो रात के दो बजे थे और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। वहीं अमेरिका में तब शाम का वक्त था तो ऐसे में पुष्पेंद्र सिंह अपने भारत के घर में लगे सीसीटीवी कैमरा की लाइव फुटेज देख रहे थे। जिसे उन्होंनेअपने मोबाइल से जोड़ा हुआ है।
फुटेज देखकर दी गांव में सूचना
पुष्पेंद्र ने मोबाइल में देखा कि 5-6 आदमी उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने ये देख तुरंत ही गांव के अपने परिचितों को इसकी जानकारी दी और स्थानीय चौकी में भी फोन किया। गांव के लोगों ने तुरंत ही घेराबंदी करते हुए दो चोरों को पकड़ लिया। जबकि उनके तीन साथी फरार होने में कामयाब हो गए। ग्रामीणों ने चोरों को पुलिस को सौंप दिया।
घर का सारा सामान सुरक्षित
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए लोगों को जेल भेज दिया गया है जबकि फरार चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घर का सारा सामान सुरक्षित है। चोरों के घर के मुख्य दरवाजे को तोड़ने से पहले ही उनको घेर कर पकड़ लिया गया।