September 10, 2024 9:58 am

स्कूटी की डिग्गी में था 50 लाख का सोना… दुकान के सामने खड़ी कर बिरयानी खाने गया, लौटा तो चोरी हो गई स्कूटी

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Chhattisgarh Durg) में दो सराफा व्यापारियों ने अपने दोस्त का 50 लाख रुपये का सोना चोरी कर लिया. यह सोना स्कूटी में रखा था. जब आरोपियों को भनक लगी तो उन्होंने स्कूटी ही पार कर दी. इस मामले की शिकायत पुलिस को मिली तो केस दर्ज कर आरोपियों का पता लगा लिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 750 ग्राम सोने के 9 बिस्किट जब्त किए हैं.

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि वैशाली नगर निवासी सागर हिम्मत जरे ने 25 जुलाई को सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी स्कूटी चोरी हो गई है. स्कूटी की डिग्गी में 50 लाख रुपये कीमत का सोना रखा हुआ था. यह शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और सच्चाई का पता लगाया.

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वो दुर्ग स्थित जेबीआर रिफाइनरी में सोना गलाने का काम करता है. 25 जुलाई को अपनी दुकान से सोना लेकर स्कूटी की डिक्की में रखा और रात 9 बजे निकल पड़ा. इसके बाद उसने स्कूटी को सुपेला मार्केट स्थित अंसारी बिरयानी दुकान के सामने खड़ा किया. जब वह वहां से खाना खाकर निकला तो देखा कि स्कूटी गायब है.

एसपी ने इस मामले में क्राइम ब्रांच और सुपेला पुलिस टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी में पता लगा कि घटनास्थल पर एक बाइक पर सवार होकर दो लोग पहुंचे थे. उन लोगों ने रेनकोट पहन रखा था. उन्हीं दोनों ने स्कूटी चोरी कर ली.

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना को 45 वर्षीय नरेश सोनी और 38 वर्षीय आनंद सोनी ने अंजाम दिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दूसरा आरोपी वारदात के बाद मध्यप्रदेश के सीहोर रुद्राभिषेक करने गया था. जैसे ही वो लौटा तो पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने कहा कि सुपेला थाना क्षेत्र में 25 जुलाई की रात 9 बजे एक स्कूटी चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत में पीड़ित ने कहा था कि स्कूटी में करीब साढ़े सात सौ ग्राम सोना रखा था. शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन की और दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. उनके पास से 750 ग्राम सोना, जो 49 से 50 लाख रुपये का था, वह जब्त किया है.