September 10, 2024 9:20 am

पैसों के लिए करता था काला जादू, दोस्तों से कहा- मानव खोपड़ी लाओ, फिर युवक की हत्या कर काटा सिर

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दो महीने पहले सिर कटी लाश मिली थी. पुलिस ने जब जांच की चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने जब दो आरोपियों को अरेस्ट कर पूछताछ की तो पता चला कि तीसरा आरोपी पैसों के लिए तंत्र-मंत्र काला जादू करता था, जिसके लिए उसने मानव खोपड़ी की मांग की थी. इसी के बाद एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और सिर काट लिया था.

एजेंसी के अनुसार, यह मामला गाजियाबाद का है. यहां जून माह में तीन लोगों ने तंत्र-मंत्र के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. पुलिस का कहना है कि आरोपियों का तीसरा साथी विकास तंत्र-मंत्र काला जादू के जरिए पैसे हासिल करना चाहता था. इसके लिए उसने अपने साथियों से मानव खोपड़ी की मांग की थी. इसके बाद तीनों ने दिल्ली के कमला मार्केट के पास राज कुमार नाम के शख्स को निशाना बनाया. राजकुमार नशे का आदी था.

आरोपियों ने पहले राजकुमार से दोस्ती की. इसके बाद उसे अपने किराए के कमरे में ले गए. उसे शराब पिलाई और फिर 21 से 22 जुलाई के बीच रात को उसका गला घोंट दिया.

आरोपियों ने आत्महत्या का मामला दिखाने के लिए शव को छत के पंखे से लटका दिया. हत्या के बाद मोटा और धनंजय नाम के आरोपी शव को ऑटो-रिक्शा में रखकर भोपुरा लोनी रोड ले गए, जहां उन्होंने सिर काट दिया. कटे हुए सिर को एक प्लास्टिक की बाल्टी में रखा और अपने साथी विकास को सौंप दिया. विकास ने सिर को लेकर गुप्त रूप से तंत्र-मंत्र किया.

इसके बाद पुलिस को सिर कटा शव सड़क के किनारे मिला था. टीला मोड़ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और शव की शिनाख्त कराई. जांच में पता चला कि शव 29 वर्षीय राज कुमार उर्फ राजू का था. इसके बाद जांच पड़ताल में पुलिस को कुछ सुराग लगा तो आरोपियों की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने गुरुवार की शाम दो आरोपियों को टीला मोड़-फारुख नगर रोड से पकड़ लिया.

पूरी घटना को लेकर डीसीपी ने क्या बताया?

डीसीपी (ट्रांस हिंडन) निमिष पाटिल का कहना है कि आरोपियों की पहचान विकास उर्फ ​​मोटा और धनंजय के रूप में हुई है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के रहने वाले हैं. तीन में से दो आरोपी विकास उर्फ ​​मोटा और धनंजय को टीला मोड़-फारुख नगर रोड से अरेस्ट किया गया है. मृतक का सिर अभी तक बरामद नहीं हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर सिर की तलाश की जा रही है. वहीं तीसरा आरोपी विकास उर्फ परमात्मा अभी फरार है, जो तंत्र-मंत्र करता था.