January 15, 2025 1:50 pm

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी शाहजहांपुर पहुंचे:बोले- हिंदू-मुसलमान न लड़ें, सब मिलकर बेरोजगारी और गरीबी से लड़ें

साजिद खान की रिपोर्ट

शाहजहांपुर ।  जनपद शाहजहांपुर में अय्यामें फातिमा में एक मजलिस का आयोजन शिया जामा मस्जिद मोहल्ला बिजलीपुरा में किया गया । इस मौके पर  मशहूर शिया धर्म गुरु मौलाना मिर्ज़ा यासूब अब्बास ने खिताब करते हुए कौम को नबी पाक की बेटी फातिमा पाक की अजमत को बताया । इस दौरान उन्होंने मजलिस में आए मोमिनीन को शाने फातिमा सलामुल्लाह अलैहा पर फक्र करने की नसीहत की। मजलिस से  पहले मौलाना ने मोमिनो से किताब करते हुए कहा  शिया और सुन्नी  आपस में ना लड़ाई  करें और ना ही हिंदू और मुसलमान लड़े बल्कि लड़ना है तो गरीबी , जहालत और बेरोजगारी से लड़ाई लड़े ।

उन्होंने कहा पूरी दुनिया उम्मते मुस्लिमा की तरफ देख रही है । हमको ऐसा किरदार बनाने की जरूरत है जिस पर लोग फक्र करें। अगर हम आपस में मोहब्बत और भाईचारे का इजहार करेंगे । तो हमारी ताकत बढ़ेगी और अगर हम लड़ते रहे तो आपस में ही अपनी ताकत को खत्म कर देंगे । नजरिया का इख़्तेलाफ पिछले 14 सालों से अपनी अपनी जगह कायम है । जरूर इस बात की है कि हम आपस भाईचारा काम करते हुए  मोहब्बत का इजहार करते हुए एक दूसरे की ताकत बने । अपनी शाहजहांपुर दौरे के बारे में मौलाना यासूब अब्बास ने कहा पूरी दुनिया में इस वक्त अज़ा ए फातिमा को लेकर मजलिसों का सिलसिला जारी है । शाहजहांपुर में भी इसको लेकर एक मजलिस का एहतमाम समर अब्बास साहब ने किया था ।  जिसमें खिताब करने के लिए मजिले में तशरीफ लाया। इस मौके पर मौलाना ने शाहजहांपुर के मोमिनीन की  तारीफ की उन्होंने कहा मेरा इस्तकबाल पूर जोर तरीके से मोमिनीन ने किया । और बहुत ही मोहब्बत का इजहार किया जिसे मैं शुक्र अदा करता हूं ।