December 2, 2025 4:24 pm

शारदा कॉरिडोर परियोजना के कार्यों में और तेजी लाएं: मुख्य सचिव

टनकपुर (चंपावत):  मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने शारदा कॉरिडोर परियोजना के कार्य, शारदा बैराज, शारदा घाट, किरोड़ा नाला, बूम, बाटनागाड़ और श्यामलाताल क्षेत्र का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कॉरिडोर परियोजना के कार्य के साथ ही बाढ़ सुरक्षा कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित विभागों से कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

सोमवार की दोपहर मुख्य सचिव ने शारदा घाट पर शारदा कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत कार्यों के मॉडलों का जायजा लिया। परियोजना से संबंधित एजेंसी ने उनको कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने शारदा घाट और शारदा कारिडोर परियोजना की जमीनी स्थिति का अवलोकन करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद कि्रोड़ा नाले और बूम,बाटनागाड़ और बाढ़ सुरक्षा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। शारदा बैराज के निरीक्षण में पर्यटन और एरो स्पोर्ट्स की संभावनाओं की समीक्षा की।

उन्होंने ब्रिडकुल के अधिकारियों से 480 मीटर लंबे स्पान पुल की विस्तृत जानकारी ली। निर्माण में पारदर्शिता और गुणवत्ता, बूम और बाटनागाड़ क्षेत्रों में भू-कटाव का स्थलीय निरीक्षण कर पूर्ण चैनलाइजेशन के बाद प्रभावी बाढ़ सुरक्षा कार्य करने के निर्देश दिए। शारदा नदी के तट पर सिंचाई विभाग को कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा। मां पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बाटनागाड़ के निरीक्षण के दौरान मार्ग सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने आध्यात्मिक इकोनॉमिक और ईको टूरिज्म को मजबूत करने के लिए मुख्य सचिव ने श्यामलाताल का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी, मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, एडीएम कृष्णनाथ गोस्वामी, एसडीएम आकाश जोशी,शारदा कॉरिडोर के सत्यजीत राय, राजीव रंजन, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

स्पोर्ट्स स्टेडियम के मेधावी खिलाड़ियों को सम्मानित किया
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने शारदा घाट पर स्पोर्ट्स स्टेडियम के मेधावी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इनमें राष्ट्रीय कराटे में कांस्य पदक विजेता प्रिंस खोलिया, राष्ट्रीय कराटे में रजत पदक विजेता दीपांशु जोशी, कांस्य पदक विजेता अक्षत बोहरा, नार्थ इंडिया में स्वर्ण पदक विजेता अंशिका धामी, जूनियर नेशनल और यूथ खेलो इंडिया की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता हर्षित थापा शामिल रहे। जिला क्रीड़ा प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि स्कूल नेशनल कर्नाटक के लिए चयनित अर्जुन सिंह, तुषार भट्ट के अलावा बाॅक्सिंग कोच ललित सिंह कुंवर, कराटे प्रशिक्षक विजय रावत को भी सम्मानित किया गया।
मां पूर्णागिरि मंदिर समिति ने मेले के लिए अनुदान देने की मांग उठाई
मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बूम क्षेत्र में मुख्य सचिव आनंद बर्धन को ज्ञापन सौंपकर होली के बाद शक्तिपीठ में लगने वाले तीन माह के मेले की व्यवस्थाओं के लिए शासन से अनुदान देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि मेले में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं। मेले का संचालन कार पार्किंग, मुंडन आदि से होने वाले खर्च से होती है। आय कम होने और खर्च ज्यादा होने से मेला संचालन व्यवस्थाओं में काफी असर डालता है। ज्ञापन देने वालों में पूर्णागिरि कालीगूंठ के ग्राम प्रधान पंकज तिवारी भी शामिल रहे। संवाद
मुख्य सचिव ने बाढ़ सुरक्षा कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश
बनबसा सभागार में आयोजित हुई बैठक में अधिकारियों से की चंपावत के विकास कार्यों की समीक्षा
बनबसा (चंपावत)। राज्य के मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने बनबसा एनएचपीसी सभागार में आयोजित बैठक में चंपावत जिले में संचालित महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की प्रगति का आंकलन कर अधिकारियों जानकारी हासिल की। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य सचिव ने शारदा काॅरीडोर, इनलैंडपोर्ट आथिरिटी, टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन, बाढ़ प्रबंधन कार्य, टनकपुर बनबसा वाटर सप्लाई स्कीम, आईएसबीटी टनकपुर निर्माण के अलावा ब्रिडकुल द्वारा बनाए जा रहे पुलों के संबंध विस्तृत समीक्षा कर काम में तेजी लाने को कहा।
शारदा रिवर फ्रंट एवं संबंधित प्रोजेक्ट, पूर्णागिरि रोपवे को शारदा काॅरिडोर से समन्वित करने के संबंध में जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ सुरक्षा के लिए पांच करोड़ से कम लागत वाले कार्यों को सीएम घोषणा के माध्यम से अनुमोदित करवाकर त्वरित गति से आगे बढ़ाने पर जोर दिया। डिप्टेश्वर और कुर्मू झील परियोजनाओं की प्रगति संबंध में पूछताछ की। इससे पूर्व मुख्य सचिव के बनबसा एनएचपीसी हेलीपैड पहुंचने पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीएम मनीष कुमार, एसपी अजय गणपति, सीडीओ डाॅ. जीएस खाती, एडीएम कृष्णनाथ गोस्वामी आदि ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्य सचिव को एनएचपीसी पहुंचने पर सीआईएसएफ जवानों ने गार्ड ऑफ आनर दिया।