October 18, 2024 9:31 am

कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने जांबाजों को किया याद, कारगिल युद्ध के बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल युद्ध के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ पर गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्‍होंने शिरकत की।

कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा, कैंट विधायक सविता कपूर, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला आदि ने भी बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कहा कि कारगिल युद्ध भारतीय सेना के अदम्य साहस और अटूट संकल्प का प्रतीक है। भारतीय सेना ने विपरीत परिस्थितियों में इस युद्ध को लड़ा और दुश्मनों के हौसले पस्‍त कर दिए।

कारगिल विजय दिवस पर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बलिदानियों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।