October 18, 2024 9:44 am

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने दिव्यांग कार रेसर दिग्विजय सिंह को किया सम्मानित, उपलब्धियों पर जताई खुशी

लक्सर: विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने वाले दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. दिग्विजय सिंह का नाम मोटर स्पोर्ट्स में 4 विश्व रिकॉर्ड और 2 इंडिया रिकॉर्ड के साथ 6 रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. दिग्विजय सिंह जन्म से ही दिव्यांग हैं. दिग्विजय ने एथलेटिक्स में अभी तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 45 मेडल जीतकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है.

दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह कार और बाइक रेसिंग के अलावा अनेक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं. दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह ने साल 2020 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गमबाल इंडिया 2020 की रैली में कन्याकुमारी से आगरा तक की 3 हजार किलोमीटर की दूरी मजह 58 घंटे में पूरी की थी, इस दूरी को 60 घंटे में तय करना था. इसके अलावा साल 2021 में गुंबल इंडिया नामक संस्था की ओर से गुजरात के कोटेश्वर धाम से अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा पर स्थित देश के अंतिम गांव काहो तक 4 हजार किलोमीटर की कार रेस 76 घंटे में पूरी की थी.

दिग्विजय ने बताया कि राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उनके द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने राज्यपाल से खेल के क्षेत्र में आ रही अड़चनों के निस्तारण हेतु लिखित में अपनी बातें रखीं, जिनमें मुख्य रूप से राज्य में सामान्य और दिव्यांग खिलाड़ियों में सरकार द्वारा परस्पर भेद ना करने और सामान्य खिलाड़ियों की तर्ज पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त दिव्यांग खिलाड़ियों को रोजगार देने की बात है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.