September 10, 2024 10:24 am

बड़े पर्दे पर धूम मचा रही गढ़वाली हॉरर फिल्म ‘असगार’! अभिनव और मानवी की अदाकारी ने जीता लोगों का दिल, पिता केएस चौहान के सपनों को साकार कर रहे हैं ‘अभिनव’

देहरादून: गढ़वाली हॉरर फिल्म ‘असगार’ बड़े पर्दे पर धूम मचा रही है। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और फिल्म देखने के बाद हर कोई कलाकारों और निर्माताओं की तारीफ कर रहा है। इस दौरान कलाकारों के अभिनय का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म में अभिनेता का किरदार अभिनव चौहान, जबकि अभिनेत्री का किरदार मानवी चौहान ने निभाया है। बता दें कि ‘असगार’ फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर भी पर आने वाली है। फिल्म के डायरेक्टर अनुज जोशी का कहना है कि फिल्म की स्टोरी गढ़वाल के एक गांव पर आधारित है, जहां अचानक मौतों का सिलसिला शुरू हो जाता है। गांव के लोग और प्रशासन इस रहस्य को सुलझाने में असफल रहते हैं। जब राज खुलता है तो सभी स्तब्ध रह जाते हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के कई सुंदर स्थानों पर हुई है, जो फिल्म को एक विशेष लोकल रंग देते हैं। फिल्म में पहाड़ का कल्चर, यहां की भाषा को वरीयता दी गयी है और कुरीतियों से दूर रहने का संदेश भी दिया गया है। उनके मुताबिक आज के दौर में हम अपनी संस्कृति और भाषा को भूलते जा रहे हैं।

फिल्म का उद्देश्य यही है कि हम अपनी संस्कृति और भाषा से जुड़े रहें। वहीं फिल्म देखने के बाद दर्शक खासा प्यार लुटाते दिखे। दर्शकों ने अभिनव और मानवी चौहान के अभिनय की सराहना की है। लोगों का कहना है कि हमारे उत्तराखण्ड में भूत-प्रेत, देवी-देवताओं से जुड़ी कई मान्यताएं हैं और आज भी इन मान्यताओं को माना जाता है, इसी पर आधारित फिल्म है।
बता दें कि ‘असगार’ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनव चौहान जनजाति क्षेत्र जौनसार-बावर के प्रतिभावान युवा कलाकार है जो बॉलीवुड में संगीत, मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। जौनसार के ग्राम फटेऊ खत समाल्टा निवासी अभिनव चौहान के पिता केएस चौहान सूचना और लोक संपर्क विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। जबकि उनकी मां सुमित्रा चौहान गृहणी हैं।

बचपन से सिंगिंग और एक्टिंग के शौकीन अभिनव चौहान की पढ़ाई-लिखाई देहरादून में हुई। दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की है,अभिनव चौहान ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद फिल्मों तथा संगीत की तरफ अपना रुख किया। अभिनय में मुम्बई से प्रशिक्षण प्राप्त करने बाद देहरादून में जानीमानी संगीत की शिक्षिका वंदना श्रीवास्तव से संगीत की शिक्षा ली है। 2019 में देश के पहले मॉडलिंग और रियलिटी शो मिस्टर एंड मिस-7 स्टेट के एमटीवी शो में अभिनव चौहान भी नजर आ चुके हैं। गढ़वाली भाषा में असगार उनकी पहली फ़िल्म है।

आपको ये भी बता दें कि उत्तराखंड को फिल्म निर्माण के लिहाज से एक बेहतर शूटिंग डेस्टिनेशन बनाने के लिए भी केएस चौहान बेहद सक्रिय रहें हैं। पिछले कुछ सालों में इस क्षेत्र में खासा काम हुआ है। केएस चौहान उत्तराखंड में कई बड़ी फिल्मों के प्रोड्यूसरों को लाने में सफल रहे। इनके जरिए राज्य की कई लोकेशंस पर फिल्में भी शूट हुईं हैं। पुत्र की इस उपलब्धि पर केएस चौहान को खासी बधाईयां मिल रही हैं।