साजिद खान की रिपोर्ट
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार की वारदात सामने आई है. यहां एक 27 वर्षीय युवक ने 12 वर्षीय लड़की के साथ उसके घर में रेप किया. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 65/2 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि पीड़िता और आरोपी ऋषभ कुमार (27) एक ही कॉलोनी में रहते हैं. शुक्रवार को आरोपी ने पीड़िता को अपने घर बुलाया. जब वो उसके घर पहुंची, तो आरोपी ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. पीड़िता किसी तरह वहां से भागने में सफल रही.
एसपी ने बताया कि पीड़िता भागकर अपने घर पहुंची. उसने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी. इसके बाद शुक्रवार की शाम को पीड़िता के परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताते चलें कि जुलाई में भी एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आई थी. पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि पड़ोस में रहने वाला 50 साल गुड्डू उर्फ इसरार उनकी बेटी को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया और दुकान के अंदर उसके बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया.
विरोध करने पर आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी. जब पीड़िता के पिता सब्जी लेकर घर जा रहे थे, तो उन्होंने दुकान के बाहर अपनी बेटी को रोते हुए देखा. पूछताछ करने पर उसने आपबीती सुनाई, जिसे सुनकर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. वो उसको लेकर स्थानीय थाने पहुंचे.
एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित बच्ची को दुकान के अंदर ले जाकर दुष्कर्म करने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, पॉस्को एक्ट और एससी/एसटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता की काउंसलिंग भी की गई है.