October 9, 2024 12:35 pm

शाहजहाँपुर : चाइनीज लहसुन की तलाश जारी, अधिकारियों ने की मंडी में  छापेमारी

साजिद खान की रिपोर्ट

शाहजहाँपुर : सोमवार को रोजा मंडी में खाद्य विभाग की टीम में  प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन की तलाश में कई दुकानों पर छापेमारी की । इस मौके पर टीम ने दुकानदारों से खाद्य लाइसेंस बनवाने के बाद व्यापार करने का फरमान भी सुनाया । जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह आदेश पर  खाद निरीक्षक द्वितीय  चंद्रशेखर मिश्र ने। टीम के साथ

रोजा मंडी पहुंचकर चाइनीज लहसुन की तलाश शुरू की। इस मौके पर टीम में कई दुकानों पर सघन  चेकिंग अभियान चलाकर लहसुन की तलाश शुरू की ।

कई दुकानों को चेक करने के बाद भी टीम को किसी दुकान पर भी चाइनीज  लहसुन नहीं मिला । इस अवसर पर टीम के प्रभारी चंद्रशेखर मिश्र ने दुकानदारों को बताया  चाइनीज लहसुन पर प्रतिबंध है । मंडी का कोई भी दुकानदार यदि इसको बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ खाद मानक  अधिनियम 2006 के तहत की  कार्रवाई  जाएगी । जिले में  इससे पूर्व केरूगंज, पुवया , चिनौर में कार्रवाई की जा चुकी है । इस मौके पर खाद निरीक्षक ने आढ़तियों को  अपने – अपने प्रतिष्ठान का खाद्य लाइसेंस बनवाने का भी फरमान सुनाया।