December 12, 2024 7:49 pm

शाहजहांपुर: ननद को संपत्ति देने का था शक, बहू ने भाइयों संग मिलकर ससुर को उतार दिया मौत के घाट

साजिद खान की रिपोर्ट

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में संपत्ति विवाद को लेकर बहू ने अपने बुजुर्ग ससुर की हत्या कर दी. हत्या की ये वारदात खुटार थाना क्षेत्र के रौतापुर कला गांव में हुई है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि 65 साल के रामसेवक की हत्या उनकी बहू और उसके रिश्तेदारों ने मिलकर कर दी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि गुरुवार सुबह रामसेवक का शव उनके घर में पाया गया था. परिवार के सदस्यों ने बताया कि सोते समय किसी भारी सामान से हमला कर उनकी हत्या की गई थी.

जांच के दौरान, पुलिस को मृतक की बहू शशि मिश्रा और उसके रिश्तेदारों, सुबोध मिश्रा और शत्रुघ्न मिश्रा, पर शक हुआ. पूछताछ में पता चला कि शशि का अपने ससुर के साथ संपत्ति को लेकर अक्सर विवाद होता था. शशि को शक था कि रामसेवक अपनी संपत्ति अपनी बेटी के नाम कर सकते हैं.

हत्या की रात शशि ने अपने चचेरे भाई सुबोध मिश्रा को फोन कर कहा, ‘यह मामला आज खत्म हो जाना चाहिए, इसके बाद, शशि, सुबोध और शत्रुघ्न ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस ने उन्हें हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो संपत्ति विवाद के मामलों को कानून के जरिए सुलझाने का प्रयास करें.