December 13, 2024 3:54 am

गूगल मैप ने दिखाया गलत रास्ता, निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरी कार, 3 की मौत

साजिद खान की रिपोर्ट
बरेली/रायबरेली : जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया. दरअसल, शनिवार को रामगंगा नदी पर बन रहे एक निर्माणाधीन पुल से एक कार रात के अंधेरे में नीचे गिर गई. हादसा में कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पुहंची पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं रायबरेली में हुए हादसे में भी 2 लोगों की मौत हो गई.

फर्रुखाबाद के रहने वाले तीन युवक एक कार में सवार होकर शनिवार रात बदायूं के दातागंज की तरफ से फरीदपुर की तरफ आ रहे थे. रात में बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के खलपुर में रामगंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल से तीनों युवकों की कार नीचे राम गंगा में गिर गई. काफी ऊंचाई से कार के नीचे गिरने के चलते तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.गूगल मैप के रास्ते पर जा रहे थे तीनों दोस्त: मृतक अजीत और नितिन के घर वालों ने बताया कि तीनों दोस्त गुड़गांव से गूगल मैप पर रास्ते को देखकर आ रहे थे. गूगल मैप पर निर्माणाधीन पूल पर रास्ता साफ दिखाया जा रहा था, जबकि पुल का एक तरफ का एप्रोच रोड बना हुआ नहीं था. लगभग 50 फीट ऊपर से गाड़ी गिरी और तीनों की मौत हो गई. अगर प्रशासन और पीडब्ल्यूडी ने पुल के रास्ते को ठीक से बंद किया होता, तो शायद ये दुर्घटना न होती.रविवार सुबह आसपास के लोगों ने जब कार को रामगंगा नदी के किनारे देखा तो हादसे की जानकारी हुई. सूचना पर मौके पर फरीदपुर थाने की पुलिस ने मृतकों की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतकों की पहचान अमित कुमार और उसका भाई विवेक कुमार और साथी कौशल की रूप में हुई है.

फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि शनिवार रात में एक कार निर्माणाधीन पुल से रामगंगा नदी के रेत में गिर गई थी. कार सवार तीनों युवकों की मौत हो गई है. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. सभी मृतक फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.