देहरादून : उत्तराखंड निकाय चुनाव कार्यक्रम का पूरा ऐलान हो गया है. नगर निगम के साथ नगरपालिका और नगर पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम की तारीखों की घोषणा हो गई है. निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक नामांकन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे. नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि 31 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2024 तक होगी. नाम वापसी की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2025 तक होगी. चुनाव चिन्ह 3 जनवरी 2025 को बांटे जाएंगे. मतदान की तारीख 23 जनवरी 2025 तय की गई है. मतगणना की तारीख 25 जनवरी 2025 होगी.
निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ राज्य में आचारसंहिता भी लागू हो गई है. ऐसे में कोई बड़ी घोषणा सरकार की ओर से नहीं की जा सकेगी. उत्तराखंड में नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों के चुनाव का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. यही वजह है कि पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद वहां प्रशासकों की नियुक्ति करनी पड़ी थी. हालांकि जनवरी में चुनाव कराने में दिक्कतें भी पेश आ सकती हैं. पहाड़ी इलाकों में ठंड और बर्फबारी को देखते हुए निकाय चुनाव में मतदान में निर्वाचन आयोग को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
उत्तराखंड निर्वाचन आयुक्त के अनुसार, राज्य में कुल महिला मतदाता 14 लाख 93 हजार 519 हैं. जबकि पुरुष मतदाता 15 लाख 89 हजार 467 हैं. अन्य वोटर्स 514 हैं. इस तरह 30,83,500 हैं. उत्तराखंड में कुल संवेदनशील मतदान केंद्र 601 बनाए जाएंगे. जबकि ऐसे मतदान स्थल 1292 हैं. अति संवेदनशील मतदान केंद्र 422 और मतदान स्थल 1078 रखे गए हैं. इनकी संख्या घट बढ़ सकती है.
इससे पहले राज्य चुनाव आयोग और नगर विकास विभाग ने नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत की सीटों के आरक्षण की आपत्तियों को निस्तारित किया था. इसके बाद आरक्षण की अंतिम सूची जारी की गई थी. हाल में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वो नगर निकाय चुनाव जीतकर भी डबल इंजन से ट्रिपल इंजन सरकार बनाएंगे, ताकि राज्य में विकास का लाभ निचले स्तर पर और बेहतर तरीके से पहुंचाया जा सके.
11 नगर निगम सीटों का आरक्षण
देहरादून नगर निगम सीट अनारक्षित
ऋषिकेश नगर निगम- अनुसूचित जाति
हरिद्वार नगर निगम सीट- ओबीसी महिला
रुड़की नगर निगम- महिला
कोटद्वार नगर निगम -अनारक्षित
श्रीनगर नगर निगम-महिला
रुद्रपुर नगर निगम सीट -अनारक्षित
काशीपुर नगर निगम- अनारक्षित
हल्द्वानी नगर निगम- सामान्य
पिथौरागढ़ नगर निगम- महिला
अल्मोड़ा नगर निगम-ओबीसी