December 28, 2024 2:12 pm

निकाय चुनाव के लिए आज से शुरू नॉमिनेशन प्रक्रिया, फॉर्म खरीदने के लिए उमड़े दावेदार 

हल्द्वानी/रुद्रपुर: निकाय चुनाव की आज से प्रक्रिया पूरे राज्य में शुरू हो गई है. कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम के मेयर के पद के लिए आज से तहसील और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में नामांकन शुरू हो गए हैं. 30 दिसंबर तक प्रत्याशी सिटी तहसील और मजिस्ट्रेट कार्यालय में आकर अपना नामांकन करेंगे.

नगर निगम क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया आज से मेयर पद के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. 30 दिसंबर तक नामांकन होंगे. 31 से 1 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. 2 जनवरी को नाम वापसी का समय है. 23 जनवरी को मतदान होगा. 25 जनवरी को मतगणना होगी. राज्य निर्वाचन विभाग ने निर्वाचन संबंधित अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

हल्द्वानी में नगर निगम के 60 वार्ड में पार्षदों के पद के लिए नामांकन प्रक्रिया भी होगी. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के हिसाब से ही मेयर और पार्षद नामांकन कर सकेंगे. पहले दिन नामांकन पत्र खरीदने को लेकर सुबह सही प्रत्याशियों में भीड़ देखी जा रही है. महिला और पुरुष प्रत्याशी नामांकन पत्र खरीद कर अपनी तैयारी कर रहे हैं. नामांकन पत्र खरीदने वाले दावेदारों का कहना है कि चुनाव को लेकर काफी उत्साह है. निकाय चुनाव 1 साल बाद लेट से हो रहा है. इसके बाद भी ये सभी उत्साहित हैं.

रुद्रपुर नगर निगम में लगी लाइन

उधम सिंह नगर जनपद के 2 नगर निगम, 7 नगर पालिका और 8 नगर पंचायत के मेयर/अध्यक्ष, पार्षद/ सभासद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एसडीएम कार्यालय में रुद्रपुर नगर निगम और पार्षद के लिए नामांकन फार्म बिक्री हो चुकी है. इसके अलावा नगर पंचायत लालपुर के लिए भी सभासद और अध्यक्ष पद में नामांकन फार्म बिक्री होने शुरू हो गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. रुद्रपुर नगर निगम के लिए पार्षद पद में सबसे अधिक नामांकन पत्र खरीदे जा रहे हैं. मेयर पद में अभी तक एक फॉर्म भी नहीं बिका है. इसके अलावा लालपुर नगर पंचायत के लिए एक सभासद के लिए दावेदार ने नामांकन खरीदा है. जिला उप निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया आज से जनपद के सभी नगर निकाय के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रुद्रपुर नगर निगम में नामांकन खरीदारों के लिए लाइन लगी हुई है.

निकाय चुनाव कार्यक्रम

  • 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 तक नामांकन किया जा सकेगा.
  • 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2025 की सुबह 10 बजे से कार्य पूरा होने तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.
  • 2 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तक नाम वापसी की तिथि रखी गई है.
  • 3 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा.
  • 23 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा.
  • 25 जनवरी की सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी, जो मतगणना संपन्न होने तक जारी रहेगी.