देहरादून: अखिल भारतीय माथुरवैश्य महासभा की देहरादून शाखा द्वारा निर्वाणा सोसायटी के साथ सहयोग से शिव मंदिर स्थित नेहरू कॉलोनी में निशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से 1 बजे तक किया गया। नोएडा से आए फिजिशियन डॉ निशांत गुप्ता ने लगभग 25 लोगों को परामर्श दिया व स्वास्थ्य जांच भी की । जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवा वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में देहरादून शाखा के अध्यक्ष रजनीश गुप्ता, कीर्ति गुप्ता, विजय गुप्ता, गौरव गुप्ता,संतोष गुप्ता ,शुभम गुप्ता सहित कई अन्य पदाधिकारी शिविर में सहायता कार्य हेतु उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता भी नोएडा से आकर शिविर में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि समाज सेवा ही परम धर्म मानता है ।और समाज के सभी बंधु इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु समाज सेवा करते हैं।