January 3, 2025 8:30 pm

धामी सरकार ने किया 2009, 2012 और 2021 बैच के 14 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन, 2009 बैच के 7 IAS हुए सचिव पद पर पदोन्नत

देहरादून: उत्तराखंड में साल 2024 के अंतिम दिनों में आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. खासतौर पर साल 2009 बैच के आईएएस अधिकारियों का इंतजार खत्म हुआ है जोकि काफी समय से सचिव पद पर प्रोन्नति का इंतजार कर रहे थे. हालांकि, इसके अलावा 2012 और 2021 बैच के आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन भी हुए हैं.

प्रदेश में सात आईएएस अधिकारियों ने सचिव पद पर पदोन्नति पाई है. दरअसल साल 2009 बैच के आईएएस अधिकारियों का सचिव पद पर प्रमोशन होना था. जिसको लेकर शासन ने आदेश जारी कर दिया है. प्रमोशन पाने वाले इन अधिकारियों में दो अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर हैं. लिहाजा इन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है.

साल 2009 बैच के इन सात अधिकारियों में आईएएस डॉ. राघव लंगर, सविन बंसल, सी रविशंकर, ज्योति यादव, युगल किशोर पंत, रणवीर सिंह चौहान और धीराज गर्ब्याल का नाम शामिल है. इसमें राघव लंगर और ज्योति यादव काफी समय से प्रतिनियुक्ति पर है. इन सभी अधिकारियों की पदोन्नति अनुमन्यता तिथि 1 जनवरी 2025 रखी गई है.

शासन ने कुछ और आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन से जुड़े आदेश किए हैं. इसमें 2012 बैच के चार अधिकारी शामिल हैं. इन अधिकारियों में आशीष कुमार चौहान, विजय कुमार जोगदंडे, मंगेश घिल्डियाल और स्वाति एस भदौरिया का नाम शामिल है. फिलहाल मंगेश घिल्डियाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं. इन अधिकारियों को प्रमोशन के बाद बढ़े हुए वेतनमान का लाभ मिलेगा.

इसके अलावा साल 2021 के तीन आईएएस अधिकारियों को भी प्रमोशन दिया गया है. इन सभी अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल में पदोन्नति किया गया है. पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में वरुणा अग्रवाल, आशीष कुमार मिश्रा और अनामिका शामिल है.