January 22, 2025 5:11 am

उत्तराखंड में 12 आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन, एक क्लिक में जानिए नाम 

देहरादून: उत्तराखंड में 12 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है. जिसके तहत डीजीपी दीपम सेठ को सुपर स्केल में पदोन्नत किया गया है. जबकि, आईपीएस पीवीके प्रसाद को पुलिस महानिदेशक पद के 16 वें स्केल में प्रमोशन दिया गया है. इसके अलावा कई अन्य आईपीएस अधिकारियों को भी पदोन्नत किया गया है. वहीं, पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर मुकेश कुमार और धीरेंद्र गुंज्याल को पदोन्नत किया गया है.

उत्तराखंड में 12 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन

बता दें कि सचिव गृह शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेश के अनुसार, शासन ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को सुपर स्केल यानी 17 वें स्केल में पदोन्नति करने समेत 12 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं. आईपीएस पीवीके प्रसाद को पुलिस महानिदेशक पद के 16वें स्केल में पदोन्नति दी गई है. इनके लिए निसंवर्गीय पद सृजित हुआ है.

वहीं, पुलिस महानिरीक्षक पद पर 2007 बैच के आईपीएस जन्मेजय प्रभाकरसेंथिल अबुदई कृष्णराज एस और योगेंद्र रावत को नियमित और सदानंद दाते एवं सुनील कुमार मीणा को प्रोफार्मा पदोन्नति प्रदान करने के आदेश जारी किए गए हैं. पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर मुकेश कुमार और धीरेंद्र गुंज्याल को पदोन्नत किया गया है. इसके साथ ही प्रह्लाद सिंह मीणाप्रीति प्रियदर्शनी और यशवंत सिंह को चयनमान वेतनमान प्रमोशन दिया गया है.

गौर हो कि इससे पहले गृह विभाग ने आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के लिए ने होमवर्क पूरा कर लिया था. साथ ही डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) बैठक भी कर ली थी. डीपीसी के बाद पदोन्नति यानी प्रमोशन देने के लिए एक्स कैडर पद भी सृजित कर लिए गए थे. वहीं, अब 12 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नत किया गया है.