February 5, 2025 12:32 pm

देहरादून में बजट सत्र कराने के स्पीकर के निवेदन पर विचार कर रही धामी सरकार, सीएम बोले- कैबिनेट में होगी चर्चा

देहरादून: 31 जनवरी को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सरकार से विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा की बजाय देहरादून विधानसभा में कराने का निवेदन किया था. आज मंगलवार 4 फरवरी को जब मीडिया ने सीएम धामी से इस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हां स्पीकर ने ऐसा अनुरोध किया है.

स्पीकर ऋतु खंडूड़ी के निवेदन पर विचार कर रही सरकार

मंगलवार को देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में नेशनल गेम्स के वेन्यू और खिलाड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने गए सीएम धामी ने उत्तराखंड के बजट सत्र पर भी बयान दिया. सीएम धामी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बजट सत्र को देहरादून में कराने को लेकर सरकार से अनुरोध किया है. सरकार उनके अनुरोध पर विचार रही है.

देहरादून में बजट सत्र कराने पर कैबिनेट में होगी चर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने कहा भराड़ीसैंण विधान सभा में व्यवस्थाएं अभी दुरुस्त नहीं हैं. उन कार्यों को ठीक करने की प्रक्रिया जारी है. हालांकि हमने गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट सत्र कराने की बात कही थी. लेकिन अब विधानसभा अध्यक्ष के अनुरोध पर हम इसे लेकर मंत्रिमंडल से चर्चा करके फैसला लेंगे. वैसे हम चाहते थे कि बजट सत्र गैरसैंण में हो. विधानसभा अध्यक्ष ने अनुरोध किया है कि दो-तीन महीने बाद एक सत्र भराड़ीसैंण में हो जाए.

स्पीकर ने कहा था भराड़ीसैंण विधानसभा में कम है व्यवस्था

बताते चलें कि ऐसी चर्चा है कि उत्तराखंड का बजट सत्र 17 फरवरी से आहूत हो सकता है. उत्तराखंड सरकार ने इसकी तैयारियां तेज की हैं. हालांकि अभी विधानसभा बजट सत्र की तिथि और जगह तय नहीं की गई है. लेकिन उससे पहले ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने राज्य सरकार से बजट सत्र देहरादून विधानसभा में ही करवाने का निवेदन किया है. उन्होंने इसके पीछे भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में व्यवस्थाएं पूरी नहीं होने की बात कही है.

ऋतु खंडूड़ी ने कहा है कि दोनों विधानसभा सदनों देहरादून और भराड़ीसैंण में ई- नेवा के तहत कार्य किया गया है. इसके जरिये इन्हें डिजिटल किया गया है. जिससे पेपरलेस विधानसभा सत्र संचालित किया जा सके. देहरादून विधानसभा को डिजिटल बना दिया गया है. अभी भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन डिजिटलाइज्ड नहीं हो पाया है. ऋतु खंडूड़ी ने ये भी कहा था कि भराड़ीसैंण के विधानसभा भवन में साउंड भी इको करता है.