देहरादून: दून में लगातार बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या को देखते हुए सरकार देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने पर जोर दे रही है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर (देहरादून एलिवेटेड रोड परियोजना) को लेकर बैठक की. बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को रिस्पना और बिंदाल कॉरिडोर का कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए. साथ ही देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर को एक्सप्रेसवे से जोड़ते हुए केंद्र से सहयोग का अनुरोध करने और स्टेट सेक्टर से जल्द काम शुरू करने को भी कहा.
रिस्पना और बिंदाल नदी के तल पर किया जाएगा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण: दरअसल, रिस्पना नदी के तल पर 11 किलोमीटर और बिंदाल नदी के तल पर 15 किलोमीटर लंबे चार लेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है. जिसके तहत इन नदियों के अंदर स्थित जन सेवाओं जैसे विद्युत लाइन, हाईटेंशन लाइन, सीवर लाइन का नदी से बाहर शिफ्ट किया जाना है. एलिवेटेड रोड के साथ नदी के दोनों किनारों पर रिटेनिंग वॉल निर्माण के साथ ही बाढ़ सुरक्षा का कार्य किया जाएगा.
गुणवत्ता और समयावधि के भीतर काम हो पूरा
सीएम धामी ने सभी रेखीय विभागों को आपसी तालमेल बनाकर काम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि देहरादून ने बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या को देखते हुए राज्य के अन्य शहरों के लिए भी बेहतर प्लान पर काम करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य में जो भी विकास के कार्य किए जा रहे हैं, उनका आउटपुट धरातल पर दिखे. सभी कामों की गुणवत्ता बेहतर हो और समय के भीतर पूरा हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.
नंदा राजजात की तैयारियों की लगातार समीक्षा करने के निर्देश
आगामी राजजात यात्रा के लिए भी तैयारी शुरू की जाए. उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि यूआईआईडीबी, देहरादून एलिवेटेड रोड, गढ़वाल और कुमांऊ की कनेटिविटी के कार्यों, मानस खंड मंदिर माला मिशन, आगामी नंदा राजजात की तैयारियों की लगातार समीक्षा करें.