February 20, 2025 7:46 pm

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ उत्तराखंड में बजट सत्र शुरू, विधायकों ने लगाए 521 प्रश्न 

देहरादून: आज से उत्तराखंड का बजट सत्र शुरू हो गया है. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू हुआ. बजट सत्र में विपक्ष भूकानून, मूल निवास, कानून व्यवस्था और किसानों की समस्या पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. वहीं इस बार बजट सत्र पूरी तरह से पेपरलेस होगी.

ई-नेवा का सीएम धामी करेंगे उद्घाटन

गौर हो कि बजट सत्र के दौरान विधायी कार्यों और राज्य की नीतियों पर चर्चा हो सकती है. जहां एक ओर सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों के बजट पेश किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर विपक्ष सवाल भी उठाएगा. जिसका जवाब सरकार को देना होगा. इस बार बजट सत्र पहली बार ई-नेवा (नेशनल ई विधान एप्लीकेशन) के अंतर्गत संचालित होगी.

मंत्री, विधायकों के सामने लगाए गए टैब

सीएम पुष्कर सिंह धामी बजट सत्र शुरू होने से पहले इसका उद्घाटन करेंगे. सभी मंत्री, विधायकों की टेबल पर टैब लगाए गए हैं. मंत्री, विधायकों के सामने लगाए गए टैब में ही एजेंडा, प्रश्नोत्तर, राज्यपाल का अभिभाषण और बजट डिजिटल रूप उपलब्ध कराया जाएगा. विधानसभा को पेपरलेस करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है. वहीं बजट सत्र में विधायकों ने 521 प्रश्न लगाए हैं. जबकि आधा दर्जन से अधिक विधेयक पेश होंगे.

राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा बजट

आज 11 बजे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) का अभिभाषण होगा. जिसके बाद 3 बजे अभिभाषण पाठ का वाचन किया जाएगा. 19 फरवरी 2025 को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. 20 फरवरी 2025 को 12:30 दोपहर में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आय-व्यय का बजट प्रस्तुत किया जाएगा. जिसके बाद सदन में सामान्य व विभागीय बजट पर विस्तृत चर्चा होगी.

पुलिस ने संभाली सुरक्षा की कमान

विधानसभा सत्र के लिए 2 अपर पुलिस अधीक्षक, 6 क्षेत्राधिकारी नियुक्त किए गए हैं. 65 उप निरीक्षक, 20 महिला उपनिरीक्षक, 50 अपर उपनिरीक्षक, 26 हेड कांस्टेबल, 215 कॉन्स्टेबल, 80 और महिला कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई है. 6 अपर उपनिरीक्षक, 189 हेड कांस्टेबल, 40 हेड कांस्टेबल सशस्त्र पुलिस, एक क्यूआरटी टीम पुलिस लाइन से तैनात की गई है.

वहीं पुलिस कार्यालय से निरीक्षक 11, उपनिरीक्षक 10, महिला उपनिरीक्षक 15, हेड कांस्टेबल 15, कांस्टेबल 30 और महिला कांस्टेबल 30 को तैनात किया गया है. बाहरी जनपदों से अपर पुलिस अधीक्षक 3, क्षेत्राधिकारी 7,निरीक्षक 3, उपनिरीक्षक 20,महिला उपनिरीक्षक 03,अपर उपनिरीक्षक 22 और 12 महिला कांस्टेबल तैनात की गई हैं. वही 2 कंपनी पीएसी की भी तैनाती की गई है.