March 20, 2025 7:30 pm

देहरादून: पुलिस की नाक के नीचे किया जा रहा परेशान, शिकायत के बाद भी पुलिस बनी रही अंजान ? आखिर क्यों लेना पड़ा रूपाली को कोर्ट का सहारा, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून: देहरादून विजय कॉलोनी से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। विजय कॉलोनी निवासी रूपाली यादव जो की अपने परिवार के साथ करीब पिछले 30 सालों से वहां पर रह रही है लेकिन पड़ोसियों द्वारा उनको जबरन पिछले कई वर्षों से परेशान किया जा रहा है। रूपाली यादव के मुताबिक उनको बार-बार बाहरी कहकर परेशान किया जाता है और उनको जबरन वहां से निकल जाने के लिए धमकाया और दबाव बनाया जाता है। रूपाली यादव के अनुसार उनको परेशान करने वाले व्यक्ति सचिन कोठारी, सुनीता कोठारी और राहुल कोठारी है जो की अन्य लोगों के साथ मिलकर रूपाली यादव और उनके परिवार को लगातार प्रताड़ित करते आ रहे हैं।

रूपाली यादव के मुताबिक कई बार मामले को पुलिस के सामने रखा गया लेकिन पुलिस ने इसका संज्ञान ना लेते हुए कोई कठोर कार्रवाई नहीं की तो मजबूरन रूपाली को मामला कोर्ट में ले जाना पड़ा यह बात जब सचिन कोठारी, सुनीता कोठारी और राहुल कोठारी को पता चली तो उन्होंने रूपाली यादव और उनके परिवार के साथ गाली गलौज और धमकियां देना शुरू किया।

रूपाली यादव के अनुसार कल शाम उनके पड़ोसियों की आक्रामकता देखकर उन्होंने एक बार फिर से 112 और 100 नंबर पर डायल करके पुलिस को इस मामले में सूचित किया लेकिन देर शाम तक रिपोर्ट लिखे जाने तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पिछले कई महीनो से उत्तराखंड पुलिस की निष्क्रियता के मामले लगातार सामने आना वाकई में उत्तराखंड सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक गंभीर सवाल है। लोगों को एक एफआईआर दर्ज करने के लिए कोर्ट का रास्ता अपनाना पड़ रहा है यह वाकई में सोचनीय प्रश्न है जिसका उत्तर जनता तलाश रही है। इससे सरकार की भी छवि धूमिल हो रही है ।