साजिद खान की रिपोर्ट
शाहजहांपुर : यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 10 अप्रैल को मार देने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मामले में शाहजहांपुर पुलिस ने थाना जलालाबाद के ग्राम को गुनरा के रहने वाले आरोपी अज़ीम को गिरफ़्तार किया है । अज़ीम ने चार अप्रैल को रजिस्टर्ड डाक से पुलिस विभाग को धमकी वाला ख़त भेजा था, ख़त पर आबिद अंसारी का नाम अंकित था । पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 10 अप्रैल को मार देने की धमकी दी गई थी।
पुलिस के अनुसार यह पत्र आरोपी अज़ीम ने एक साजिश के तहत लिखा था उसका इरादा धमकी की चिट्ठी मामले में आबिद अंसारी और उसके भाई को फसाकर जेल भेजना था ताकि वो आबिद और उसके भाई की ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर सके ।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया पुलिस को प्राप्त धमकी भरे पत्र की गहनता से जाँच की गई । साक्ष्यों के आधार पर आबिद अंसारी और उसका भाई बेक़सूर पाया गया । पुलिस की इन्वेस्टिगेशन से यह सच सामने आया इस पूरी योजना को प्लान करने वाला पकड़ा गया अभियुक्त अज़ीम है । जिस को गिरफ़्तार कर पूछताछ की जा रही है ।