April 20, 2025 3:55 am

अभी से डराने लगे डेंगू और चिकनगुनिया के मामले, स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमओ को किया निर्देशित

देहरादून: मौसम बदलते ही बीमारियों ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है. वहीं देहरादून में डेंगू और चिकनगुनिया ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियों मुकम्मल करने का दावा किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने डेंगू की रोकथाम को लेकर संबंधित अधिकारियों से जिला स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अन्य विभागों के साथ तालमेल बनाकर डेंगू संभावित या प्रभावित क्षेत्र में विशेष फोकस किया जाने को भी कहा है. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर खास बैठक की. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि उत्तराखंड के निजी अस्पतालों को भी डेंगू मरीजों की जानकारी भारत सरकार के आईडीएसपी पोर्टल में अनिवार्य रूप से दर्ज करानी होगी. जिसकी मॉनिटरिंग संबंधित जिलों के सीएमओ करेंगे.

डेंगू को लेकर संवेदनशील पांच जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से यह भी कहा गया है कि अधिकारी रेखीय विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जन जागरूकता अभियान में तेजी लाएं. इसके लिए वॉलिंटियर्स की टीमों को हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भेजा जाए. इसके अलावा उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस बात पर भी ध्यान देने को कहा है कि राज्य में डेंगू की जांच कर रही निजी पैथोलॉजी लैब भी केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत टेस्ट किट का ही प्रयोग करें. इसको लेकर सभी सीएमओ अपने जनपदों में स्थित निजी लैब को जरूरी दिशा-निर्देश जारी करें.

अप्रैल माह में देहरादून जिले में 19 डेंगू पॉजिटिव केस पाए गए हैं. बीते रोज डेंगू के संदिग्ध मरीजों के 55 सैंपल कलेक्ट किए गए. जिसमें तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई, देहरादून मे एक पॉजिटिव मरीज एक हरिद्वार और एक सहारनपुर के मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. अब तक 968 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक किसी भी मरीज की मौत डेंगू से नहीं हुई है.