देहरादून: उत्तराखंड में मानसून के बीच डेंगू और कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. देहरादून में 3 और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. हालांकि, कोरोना पॉजिटिव मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं हैं और तीनों मरीज होम आइसोलेशन में है. देहरादून में अब तक कोरोना के 87 केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें 73 मरीज स्थानीय हैं. जबकि, 14 जिले के बाहर के लोग हैं. उधर, डेंगू के 7 मरीजों का उपचार चल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट क मुताबिक, अभी तक सामने आए मामलों में 70 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वर्तमान में 3 एक्टिव केस हैं. राहत की बात है कि अभी तक संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. देहरादून के सीएमओ डॉक्टर मनोज शर्मा ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतें. अगर किसी व्यक्ति को गले में खराश, बुखार, खांसी या जुकाम की तकलीफ हो रही है तो नजदीकी अस्पताल में जाकर डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.
डेंगू के मरीज भी मिल रहे: देहरादून में डेंगू के केस भी पाए जा रहे हैं. शनिवार यानी 5 जुलाई को एक केस पॉजिटिव पाया गया है. यह मरीज महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती है. अब तक डेंगू के 156 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें से 80 मरीज स्थानीय और 76 बाहर से हैं. फिलहाल, 7 केस एक्टिव हैं, जिनमें 5 महंत इंद्रेश अस्पताल, एक एचआईएचटी और एक मरीज राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिट है.
अब तक डेंगू से 149 लोग रिकवर हो गए है. डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार घरों का सर्वे कर रही है. आशा और वॉलिंटियर्स के सहयोग से शनिवार को 4,256 घरों का सर्वे किया गया है. इनमें 18 घरों में डेंगू जनित लार्वा मिला है. अभी तक हाउस सर्वे के दौरान 635 घरों से लार्वा पाया गया है, जिसको विभाग की ओर से नष्ट किया जा चुका है.