December 4, 2025 1:45 am

उत्तराखंड में शराब और महंगी, लगेगा एक्‍स्‍ट्रा 12% VAT, 15 दिसंबर से बदल जाएंगे रेट, जानें कितने तक हो जाएंगे दाम

देहरादून. उत्तराखंड में शराब पीने के लिए खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है, क्‍योंकि यह खबर आपकी जेब पर सीधा असर डालेगी. राज्य सरकार ने आबकारी नीति 2025-26 में अहम संशोधन करते हुए शराब पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी पर 12 फीसदी एकस्‍ट्रा वैट लगाने को मंजूरी दे दी है. इस फैसले के बाद प्रदेश में शराब की कीमतें मौजूदा रेट की तुलना में और बढ़ने जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, नए रेट 15 दिसंबर तक सभी तरह की शराब की बोतलों पर लागू हो जाएंगे. इसके बाद बाजार में उपलब्ध देशी, विदेशी, बीयर और प्रीमियम सेगमेंट की शराब की कीमतों में सीधा इजाफा देखने को मिलेगा.

कितनी महंगी होगी शराब?
सरकार द्वारा लगाए गए 12% अतिरिक्त वैट का असर सीधे उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा. अनुमान है कि प्रति बोतल 40 रुपये से 100 रुपये तक कीमत बढ़ जाएगी. प्रीमियम और आयातित ब्रांड पर बढ़ोतरी और अधिक हो सकती है. बीयर और IMFL की कीमतों में भी अच्‍छी खासी वृद्धि की संभावना है. आबकारी विभाग का मानना है कि इस कदम से राज्य की राजस्व आमदनी में बड़ा उछाल आएगा.

राजस्व बढ़ाने की रणनीति
दरअसल, उत्तराखंड सरकार पिछले कुछ सालों से आबकारी आय बढ़ाने पर फोकस कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक, पर्यटन राज्य होने के कारण शराब बिक्री से होने वाली आमदनी राज्य के बजट का महत्वपूर्ण हिस्सा है. नई नीति से सरकार को सालाना करोड़ों रुपये के अतिरिक्त राजस्व की उम्मीद है.