January 8, 2026 1:20 am

नितिन लोहानी हत्याकांड: पुलिस गिरफ्त में आरोपी पार्षद, बीजेपी ने पार्टी से निकाला

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में कल देर रात हुई 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में बीजेपी पार्षद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस देर रात से ही आरोपी पार्षद को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई थी. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं अब आरोपी पार्षद को पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया है.

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में 4 जनवरी देर रात गायत्री होटल के पास 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर रामपुर रोड क्षेत्र के बीजेपी पार्षद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को तहरीर देते हुए पीड़ित पीयूष लोहनी ने बताया कि उसका भाई नितिन लोहनी निवासी जज फार्म हल्द्वानी अपने दोस्त कमल भंडारी के साथ गौला पार गया हुआ था.

देर रात घर लौटते वक्त नितिन लोहनी ने दोस्त कमल से कहा कि पार्षद का बेटा जय मेरा दोस्त है. उससे मिल कर चलते हैं. घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी कमल भंडारी के मुताबिक, जैसे ही कमल द्वारा जय के घर की डोर बेल बजाई, उसके कुछ देर बाद उसका पिता पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू बंदूक लेकर बालकनी में आया और गाली गलौज करने लगा. जब नितिन और कमल ने गाली गलौज का विरोध किया तो पार्षद अमित उत्तेजित हो गया. पार्षद द्वारा दर्मवाल के गुंडे कहकर फायर झोंक दिया. गोली नितिन को लगी, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी भाजपा पार्षद अमित बिष्ट के खिलाफ धारा 103(1) 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने देर रात ही आरोपी पार्षद को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की.

युवक की हत्या के मामले में आरोपी पार्षद को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. मनोज कत्याल, एसपी सिटी

आरोपी ने पीड़ित बन कर कोतवाली पुलिस को दी थी घटना की सूचना: नाम न बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा पार्षद ने युवक की गोली मारकर हत्या करने के बाद कोतवाली के एक पुलिसकर्मी को पीड़ित बनकर फोन पर सूचना भी दी थी. अमित बिष्ट ने बताया कि देर रात इसके घर में दो लोग आए थे. उनके द्वारा घर पर फायरिंग भी की गई. जवाबी कार्रवाई में उन्होंने भी फायर किया. जिसमें युवक के पैर में गोली लगी है. जबकि दूसरा व्यक्ति मौके से भाग खड़ा हुआ.

भाजपा ने किया निष्कासित: वहीं, भाजपा के नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने पत्र जारी करते हुए पार्षद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.