रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस जगह-जगह प्रदर्शन कर बीजेपी को घेर रही है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी को बचाने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले में सीबीआई जांच नहीं होती और वीआईपी का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाता, तब तक कांग्रेस की यह लड़ाई जारी रहेगी.
रुद्रप्रयाग में न्याय बचाओ यात्रा के दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में गोदियाल ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हालात चिंताजनक हो चुके हैं. भाजपा के शासन में महिलाओं का सुरक्षित रहना मुश्किल हो गया है और प्रदेश में कथित तौर पर गुंडाराज कायम है. इसी के विरोध में कांग्रेस महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय कांग्रेस का पुतला दहन कर रही है.
गणेश गोदियाल ने कहा कि पुतला दहन करने से पहले भाजपा को हत्याकांड में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की राजनीति का खामियाजा भाजपा को ही भुगतना पड़ेगा.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड का आगामी चुनावों से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस दिन यह जघन्य घटना हुई, उसी दिन से कांग्रेस सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. वर्तमान स्थिति यह है कि भाजपा के अपने पदाधिकारी भी पार्टी से इस्तीफा देकर मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, जो सरकार की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के ऑडियो के बाद यह मामला प्रदेश की राजनीति की सुर्खियों में बना हुआ है. सुरेश राठौर और एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के इस रिकॉर्डिंग में अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े एक वीआईपी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम सामने आने का दावा किया गया है. जिसके बाद उत्तराखंड के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है.राजनीतिक संगठन और लोग अंकिता हत्याकांड केस की निष्पक्ष जांच व सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
Users Today : 26