देहरादून: उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय देहरादून में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में VB-G RAM G जनजागरण अभियान को लेकर भाजपा अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी दी. बताया गया कि अलग-अलग सम्मेलनों, घर-घर संपर्क, किसान पदयात्रा, टैक्टर एवं बैलगाड़ी रैली आदि कार्यक्रमों से जन-जन तक पहुंचा जाएगा. अभियान के लिए प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार के नेतृत्व में समन्वय टोलियों का गठन भी किया गया है.
शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. जिसका मार्गदर्शन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने किया. कार्यशाला बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी समेत कार्यक्रम से संबंधित टोली के सदस्यों ने भी भाग लिया. प्रदेश भर में जनजागरण अभियान के समन्वय की जिम्मेदारी प्रदेश स्तर पर महामंत्री कुंदन परिहार के नेतृत्व की जा रही है. इसके अलावा महेंद्र सिंह नेगी, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा भुवन विक्रम डबराल (दायित्वधारी), देशराज कर्णवाल (दायित्वधारी) और उमेश त्रिपाठी प्रदेश सह-संयोजक, सहकारिता प्रकोष्ठ को दी गई है.
प्रदेश अध्यक्ष भट्ट महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन विधेयक 2025 (VB-G RAM G) संसद में पारित हुआ है. यह विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है, जो मनरेगा की जगह लेगा और ग्रामीण विकास को गति देगा साथ ही भ्रष्टाचार पर रोक लगाएगा. यह कानून आजीविका और परिसंपत्ति निर्माण के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा. ये नवाचार, प्रधानमंत्री की किसानों एवं श्रमिकों के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को साबित करता है. जिसका उद्देश्य है, ऐसे सुधारों से विकसित भारत 2047 के विजन से ग्रामीण भारत का व्यापक योगदान सुनिश्चित करना.
अभियान के प्रदेश समन्वयक कुंदन सिंह परिहार ने जानकारी दी कि अभियान की गतिविधियों के लिए जिला स्तर पर 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. जिनके सहयोग से जिला मुख्यालयों पर योजना के प्रस्तुतीकरण समेत प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक पंचायत सदस्यों एवं सरपंचों का जिला सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा. जिसमें सांसद, विधायक एवं सहकारी संस्थाओं के जिला स्तरीय सदस्य, जिला पंचायत एवं ब्लॉक पंचायत के चुनाव लड़े हुए प्रत्याशी भी शामिल रहेंगे.
वहीं सभी निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों एवं निर्वाचित सहकारी अध्यक्षों का ब्लॉक या मंडल स्तरीय सम्मेलन भी होगा, जिसमें जिला पंचायत एवं ब्लॉक पंचायत सदस्य शामिल होंगे. ग्राम पंचायत स्तर पर किसान एवं श्रमिक चौपालों का आयोजन कर किसानों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि, प्रभावी प्रसार के लिए गांवों में घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा. ब्लॉक मुख्यालय स्तर पर किसान पदयात्रा, ट्रैक्टर रैली और बैलगाड़ी रैली जैसे जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिला, मंडल एवं ग्राम-स्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत से पूर्व वर्चुअल कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा. सभी किसान संगठनों एवं किसान-मजदूर संगठनों हेतु संपर्क अभियान और उन्हें VB-G RAM G अधिनियम के लाभों की जानकारी दी जाएगी.
Users Today : 44