top1

July 27, 2024 7:05 pm

सरकार के 9 साल पूरे होने पर पीएम मोदी का Tweet, कहा – “हर कदम लोगों की बेहतरी के लिए उठाया”

नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने आज 9 साल पूरे कर लिए हैं। साल 2014 में भाजपा मे बंपर जीत अर्जित करके देश की सत्ता पर अधिकार किया था। आज का दिन बीजेपी के लिए काफी खास है। पीएम मोदी ने इस बेहद खास मौके पर ट्वीट के जरिए देश की जनता को धन्यवाद देते हुए काफी बड़ी बात कही है।

हम और भी अधिक मेहनत करते रहेंगे

पीएम मोदी ने इस बारे में दो ट्वीट किए हैं, जिसमें से पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ‘आज, जब हम राष्ट्र की सेवा में 9 वर्ष पूरे कर रहे हैं, मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं। हर निर्णय, लिया गया हर कदम, लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लिया गया था। विकसित भारत के निर्माण के लिए हम और भी अधिक मेहनत करते रहेंगे। #9YearsOfSeva’

राष्ट्र के विकास के लिए 9 साल का अटूट समर्पण

इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि ‘राष्ट्र के विकास के लिए 9 साल का अटूट समर्पण। हमारी विकास यात्रा की एक झलक पाने के लिए मैं सभी को इस साइट https://nm-4.com/9yrsofseva पर जाने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह इस बात को उजागर करने का अवसर भी देता है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं से लोगों को कैसे लाभ हुआ है। #9YearsOfSeva’

विशेष संपर्क अभियान”

गौरतलब है कि अपनी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा ने आज से “विशेष संपर्क अभियान” प्रारंभ किया है। इस बारे में भाजपा के Twitter हैंडल से भी कई ट्वीट किए गए हैं कि ‘मोदी सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण!प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने बीते 9 वर्षों में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ देशवासियों की आशा, अभिलाषा एवं आकांक्षाओं को पूर्ण किया है। #9YearsOfSeva’

सेवा का संकल्प लिया, सुशासन से हर काम किया

बीजेपी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘सेवा का संकल्प लिया, सुशासन से हर काम किया,गरीब के कल्याण पर, अपना पूरा ध्यान दिया,सोच सके न कोई, ऐसा हुआ है कमाल,नए भारत के 9 साल…#9YearsOfSeva’

किसान आगे बढ़ेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा

अपने तीसरे ट्वीट में पार्टी में पीएम मोदी की बात कही है, जिसमें वो कह रहे हैं कि ‘मेरा मानना है कि जब देश के गांव, देश के किसान आगे बढ़ेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा-पीएम मोदी’।