September 10, 2024 8:47 am

शेविंग कराने के बाद एक रुपया पड़ गया कम, नाई बन गया बे-रहम ! गुस्से में ग्राहक की गर्दन पर फेर दिया उस्तरा ?

बदायूं : शेविंग कराने के बाद मात्र एक रुपये कम होने पर नाई ने युवक की गर्दन पर उस्तरा चला दिया। जिससे उसकी गर्दन कट गई। सूचना पाकर यूपी-112 पुलिस पहुंची।पुलिस ने नाई को थाने भिजवा दिया, जबकि घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया। वहीं इस मामले में अलापुर पुलिस का कहना है कि युवक शराबी किस्म है। वह खुद दुकान पर चढ़ा और उसने वहां रखा उस्तरा खुद ही अपनी गर्दन पर चलाया था। पुलिस आरोपों को झूठा बता रही है।

बोला- एक रुपया नहीं दिया तो नाई भड़क गया

मामला थाना अलापुर क्षेत्र के गांव जगत से जुड़ा है। गांव निवासी नन्नू का आरोप है कि वह शनिवार को गांव के ही नाई की दुकान पर गया था। जहां सेविंग कराने के बाद मात्र एक रुपये कम था। इस पर उसने जो रुपये थे वह दे दिए। इस पर नाई भड़क गया। उसने पूरे रुपये मांगे।

आरोप है कि नन्नू ने जब कहा कि एक ही रुपये तो कम है। इस पर वह झगड़े पर अमादा हो गया। उसने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने उस्तरे से नन्नू की गर्दन पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हाे गया। गांव के लोगों की सूचना पर पहुंची यूपी-112 पुलिस ने घायल हालत में नन्नू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार देकर उसे बरेली रेफर कर दिया गया।

इस संबंध में अलापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर जांच कराई गई तो गांव के लोगों ने बताया कि नन्नू शराबी किस्म का है। वह खुद शराब पीकर नाई की दुकान पर गया और वहां अपने रुपये गिरने की बात कहने लगा। वह नाई से रुपये मांग रहा था। खुद दुकान पर चढ़कर उस्तरा अपने को मार लिया। बताया कि अस्पताल में जब उसकी मां गई तो वह उनसे भी विवाद करने लगा। हालांकि नाई थाने में बैठा है। अगर तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।