साजिद खान की रिपोर्ट
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में एक व्यक्ति ने पैसों के विवाद में अपने ही साले की हत्या कर दी. इस बात की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके मुताबिक एक गांव में एक व्यक्ति ने पैसे के लेन-देन के झगड़े में अपने 45 वर्षीय साले की गला रेतकर हत्या कर दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार ने बताया कि लिलथरा गौटिया गांव निवासी मोरपाल यादव सोमवार रात अपने घर के बाहर सो रहा था, तभी उसके जीजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. यादव के परिवार ने उसके बहनोई आराम सिंह और उसके एक साथी संजय पर पैसे के लिए उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. कुमार ने बताया कि परिवार का कहना है कि यादव और आराम सिंह शादी करने के इच्छुक लोगों को बिहार ले जाकर उनकी शादी करवाते थे और इस काम के लिए पैसे भी लेते थे. दोनों अब तक कई शादियां भी करा चुके थे.
पैसों को लेकर हुआ था विवाद
कुछ दिनों पहले दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों एक दूसरे से बात नहीं करते. इसी कारण आराम सिंह ने अपने साथी संजय की मदद से यादव की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए.
कुमार का कहना है कि संजय और आराम सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा