July 3, 2025 8:28 am

शाहजहांपुर में तहफूज ए औकाफ कार्यक्रम का आयोजन

साजिद खान की रिपोर्ट

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के एक मैरिज लाइन में तहफूज ए औकाफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में शिरकत करने आए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी मौलाना डॉक्टर यासीन अली ने वकफ एक्ट संशोधन का विरोध जताया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी कांग्रेस सहित। आम लोगों ने भी शिरकत की । इस दौरान विरोध  ज्ञापन भी उप जिलाधिकारी को दिया गया ।

मौलाना डॉ यासीन अली ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा इस कानून के नफीस होने से वक्त की संपत्तियों को नुकसान होगा । उन्होंने कहा पुराने कानून में क्या कमी थी यह बताया भी नहीं गया अब नया खिलाया जा रहा है इस पर कोई चर्चा भी नहीं हुई । क्योंकि यह कानून मुस्लिम समाज से जुड़ा है इसलिए इस पर उनसे चर्चा होना चाहिए थी ।

उन्होंने सरकार से मांग की इस एक्ट को वापस लिया जाए । उन्होंने गांव 1995 में एक एक्ट बनाने की प्रतिज्ञा शुरू हुई थी । 2014 में इसको लागू नहीं किया गया। अब को नया एक्ट लाया गया है वह वक्फ की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाएगा। सरकार को इस एक्ट को वापस लेना चाहिए