November 13, 2024 4:59 am

उत्तराखंड: सचिवालय सेवा के अधिकारियों को विभिन्न पदों पर मिला  प्रमोशन

देहरादून: उत्तराखंड में सचिवालय सेवा से जुड़े अधिकारियों को शासन ने दीपावली का तोहफा दिया है. सचिवालय सेवा के अधिकारियों को विभिन्न पदों पर प्रमोशन दिए गए हैं. इस संदर्भ में शासन ने दीपावली से ठीक पहले प्रमोशन के आदेश जारी किए हैं.

उत्तराखंड सचिवालय सेवा के कई अधिकारियों को दीपावली से ठीक 1 दिन पहले प्रमोशन मिला है. उत्तराखंड सचिवालय में चार अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं. सचिवालय सेवा के ये अधिकारी काफी समय से अपने प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे.

ऐसे में शासन ने इन अधिकारियों के प्रमोशन के इंतजार को खत्म करते हुए दिवाली से एक दिन पहले आदेश जारी किया. शासन में सचिवालय प्रशासन के सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है.

इन्हें मिला प्रमोशन का तोहफा

उत्तराखंड सचिवालय सेवा संवर्ग के अंतर्गत संयुक्त सचिव के पद पर काम कर रहे प्रदीप कुमार जोशी को अपर सचिव, वेतनमान लेवल 13 के खाली पद पर प्रमोशन दिया गया है. इसके अलावा उपसचिव के रूप में काम कर रहे सत्य प्रकाश सिंह को संयुक्त सचिव के खाली पद पर प्रमोशन मिला है.

उत्तराखंड सचिवालय में अनु सचिव मिनी जोशी को उपसचिव के खाली पद पर प्रमोशन देने से जुड़ा आदेश जारी हुआ है. जबकि, अनुभाग अधिकारी प्रीतम सिंह को अनु सचिव के खाली पद पर प्रमोशन दिया गया है.

उत्तराखंड सचिवालय में ये सभी अधिकारी तय समय सीमा पर प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में उत्तराखंड शासन ने भी दीपावली से ठीक पहले इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया. अब शासन स्तर पर प्रमोशन के बाद इन सभी अधिकारियों को तैनाती के लिए अलग से आदेश किए जाएंगे.

फिलहाल, 1 साल के लिए अनु सचिव प्रीतम सिंह और उपसचिव मिनी जोशी को विहित परिवीक्षा पर काम करना होगा. जबकि, अपर सचिव प्रदीप कुमार जोशी और संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश सिंह को 6 महीने की विहित परिवीक्षा पर रखा गया है.