April 4, 2025 7:25 pm

शाहजहांपुर जिला जेल में आया संगम का पवित्र जल,21 फरवरी को महिला-पुरुष बंदी करेंगे स्नान

साजिद खान क़ी रिपोर्ट
लखनऊ: एक अनूठी और आध्यात्मिक पहल के तहत, उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को प्रयागराज के संगम के पवित्र जल से स्नान करने का अवसर मिलेगा, जहां महाकुंभ चल रहा है। राज्य का जेल प्रशासन कैदियों के लिए संगम से पवित्र जल लाने की खातिर विशेष व्यवस्था कर रहा है, ताकि वे इस आयोजन में भाग ले सकें।
जेल विभाग के अनुसार, विशेष कार्यक्रम 21 फरवरी को सुबह 8:30 से 10:00 बजे तक होगा। इस दौरान, राज्य भर की सभी 75 जेलों में बंद कैदियों को संगम से लाए गए जल में स्नान की अनुमति दी जाएगी। इसमें सात केंद्रीय कारागार और 68 जिला कारागार शामिल हैं।

जेल महानिदेशक (डीजी) पीवी रामशास्त्री ने पुष्टि की कि मंत्री दारा सिंह चौहान की देखरेख में व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी जेलों में संगम का जल लाया जाएगा और कैदी प्रार्थना के बाद, जेल परिसर में विशेष रूप से स्थापित कलश (छोटा टैंक) में पवित्र जल और नियमित जल के मिश्रण से स्नान करेंगे।

जेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार शाहजहांपुर जेल में बंद सभी बंदियों को भी पावन जल से पवित्र स्नान का अवसर मिलेगा,
इस पावन कार्य हेतु 21 फरवरी के प्रातः 8.30 के शुभ मुहूर्त के समय सभी बंदियों को संगम के पवित्र जल से स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
कारागार में इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है और संगम से मंगाए गए पवित्र जल को सुरक्षित तरीके से एक बड़े घड़े में पवित्र स्थल पर सुरक्षित किया गया है साथ ही साथ एक बड़ा कुंड बनवाया गया है जिसमें भूमिगत ऑटोमेटिक पानी आपूर्ति की व्यवस्था की गई है इसी बड़े कुंड में वैदिक रीति रिवाज एवं मंत्र उच्चारण के साथ संगम के पवित्र जल को प्रवाहित किया जाएगा और सभी बंदियों को इसमें स्नान करने का सौभाग्य मिलेगा।
शाहजहांपुर जेल में जैसे ही संगम से पवित्र जल के आने एवं सभी बंदियों को इसमें स्नान करने के अवसर की खबर मिली वैसे ही सभी बंदियों में खुशी की लहर दौड़ गई और देखते ही देखते किसी बैंरक में सुंदरकांड का पाठ होने लगा और हर किसी बैरक में भजन कीर्तन की आवाजें आने लगी। और बंदी जेल अधीक्षक एवं जेल प्रशासन की प्रशंसा करते तक नहीं रहे और ढेर सारी दुआएं एवं आशीर्वाद देते नजर आए। महिला बंदियों में जैसे ही यह खबर पहुंची उनका उत्साह और खुशी देखने लायक थी उन्हें बताया गया की आपको अलग से महिला बैंक में संगम जल प्राप्त कराया जाएगा और सभी को उसमें स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।