February 22, 2025 6:15 pm

उत्तराखंड विधानसभा में पास हुआ 1,01,175.33 करोड़ का बजट, विभागवार जानिये ब्यौरा 

देहरादून: शनिवार को उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन था. पांचवें दिन विनियोग विधेयक के साथ-साथ सरकार ने महत्वपूर्ण 29 विभागों का बजट भी सदन में पास करवाया. इस दौरान कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा भी हुई. जिसके बाद बजट को पास किया गया.

उत्तराखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के आज पांचवे दिन विभाग बार बजट पर चर्चा हुई. जहां 29 अलग-अलग विभागों के बजट को सदन में रखा गया. उन पर चर्चा की गई. कई विभागों की खराब परफॉर्मेंस पर विपक्ष के विधायकों ने सवाल खड़े किए. इन विभागों के बजट कटौती प्रस्ताव भी विपक्ष ने रखा. सरकार के पक्ष में बहुमत होने की वजह से किसी भी विभाग के बजट प्रस्ताव पर कांग्रेस रुकावट नहीं डाल पाई. विनियोग विधेयक के साथ जहां एक तरफ सरकार का वार्षिक बजट 2025-26 पास हुआ तो वहीं 29 महत्वपूर्ण विधाओं का बजट भी शनिवार को पास हो गये हैं.

इन विभागों को मिला इतना बजट

  • निर्वाचन के विभाग के लिए81 करोड़ 62 लाख धनराशि स्वीकृत गई हैं.
  • वित्त, कर, नियोजन, सचिवालय और अन्य सेवाओं के लिए18190 करोड़ 74 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई.
  • सहकारिता के अन्तर्गत161 करोड़ 46 लाख 62 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई.
  • सिंचाई एवं बाढ़ के अन्तर्गत होने वाले खर्च को चुकाने के लिए आवश्यक धनराशि की पूर्ति के लिए1897 करोड़ 73 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी.
  • पर्यटन विभाग के अन्तर्गत होने वाले खर्चों की पूर्ति के लिए478 करोड़ 76 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई.
  • औद्यानिक विकास के लिए653 करोड़ 07 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई.
  • शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण और संस्कृति के लिए आवश्यक धनराशि की पूर्ति के लिए11909 करोड़ 19 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है.
  • वन के अन्तर्गत होने वाले खर्च को चुकाने के लिए आवश्यक धनराशि की पूर्ति के लिए 1114 करोड़ 83 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई.
  • जलापूर्ति, आवास एवं नगर विकास के अन्तर्गत होने वाले खर्च को चुकाने के लिए आवश्यक धनराशि की पूर्ति के लिए 3967 करोड़ 03 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई.
  • कृषि कर्म और अनुसंधान के अन्तर्गत1259 करोड़ 94 लाख 66 हजार करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई.
  • चिकित्सा एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत सरकार ने4292 करोड़ 95 लाख 35 हजार की बजट धनराशि स्वीकृत की.
  • ग्राम्य विकास के अन्तर्गत होने वाले खर्चों को चुकाने के लिए सरकार ने2856 करोड़ 02 लाख 02 हजार की धनराशि स्वीकृत की.
  • लोक निर्माण विभाग (PWD) के लिए सरकार ने2882 करोड़ 08 लाख 20 हजार का बजट स्वीकृत किया.
  • पशुपालन विभाग के लिए बजट में₹ 932 करोड़ 94 लाख 22 हजार का बजट पास किया गया.
  • श्रम और रोजगार के विभाग के लिए बजट में508 करोड़ 89 लाख 44 हजार रुपए का प्रावधान किया गया.
  • राज्य सरकार की विकास योजनाओं के लिए सरकार ने2682 करोड़ 91 लाख 72 हजार का बजट रखा गया है.
  • खाद्य विभाग का बजट सरकार ने937 करोड़ 54 लाख 90 हजार रखा है.
  • विधानसभा के खर्चे के लिए₹ 106 करोड़ 94 लाख के बजट का प्रावधान है.
  • मंत्रिमंडल के खर्च के लिए101 करोड़ 42 लाख का बजट.
  • न्याय प्रशाशन के लिए521 करोड़ 67 लाख के बजट का प्रावधान किया गया.
  • राजस्व एवं सामान्य प्रशासन के लिए2 हजार 500 करोड़ का बजट
  • आबकारी विभाग के लिए45 करोड़ 82 लाख का बजट
  • लोकसेवा आयोग के लिए33 करोड़ 93 लाख का बजट
  • पुलिस और जेल के लिए3 हजार 3 करोड़ 70 लाख का बजट
  • सूचना विभाग के लिए406 करोड़ 46 लाख का बजट
  • ऊर्जा विभाग के लिए सरकार ने1659 करोड़ 59 लाख का बजट रखा.
  • उद्योग विभाग के लिए515 करोड़ 7 लाख का बजट.
  • परिवहन के लिए396 करोड़ 94 लाख का बजट.
  • अनुसूचित जनजातियों के लिए2555 करोड़ 93 लाख का बजट पास हुआ है.