April 19, 2025 5:26 pm

अर्ध कुंभ 2027 के लिए एक हफ्ते में नामित हों नोडल अफसर, समीक्षा बैठक में सीएस ने दिए ये निर्देश

देहरादून: उत्तराखंड में अर्ध कुंभ 2027 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसी कड़ी में मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए एक सप्ताह के भीतर नोडल अफसर नामित किए जाने के निर्देश दिए हैं. अर्ध कुंभ के लिए जरूरी पदों के सृजन की कार्रवाई भी पूर्ण करने के लिए कहा गया है.

मुख्य सचिव ने अर्ध कुंभ के लिए दिए निर्देश

हरिद्वार में अर्ध कुंभ 2027 की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को नामित किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं. उत्तराखंड के हरिद्वार में 2027 में अर्ध कुंभ का आयोजन होना है. ऐसे में विभिन्न विभागों को योजनाओं और प्रस्ताव को तैयार करने के लिए कहा गया है. खासतौर पर जिलाधिकारी हरिद्वार को इस संदर्भ में जरूरी तैयारियां को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही संबंधित विभागों के साथ जल्द बैठक आयोजित किए जाने के लिए कहा गया है.

एक हफ्ते में नामित होंगे नोडल अफसर

आगामी अर्ध कुंभ 2027 के लिए अगले एक सप्ताह के भीतर विभिन्न कार्यकारी विभागों के नोडल अधिकारी नामित किए जाएंगे. इसके अलावा जरूरी पदों के सृजन की कार्रवाई भी सप्ताह भर में पूर्ण कर ली जाएगी. मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने इसके लिए अधिकारियों को एक हफ्ते का अल्टीमेट दिया है. मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि विभिन्न समितियों और उप समितियों का भी गठन इसी एक सप्ताह में कर लिया जाए. आने वाली 30 अप्रैल तक विभिन्न प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

2027 में हरिद्वार में होना है अर्ध कुंभ

कुंभ के दौरान सबसे जरूरी क्राउड मैनेजमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट होता है. ऐसे में समीक्षा बैठक में इन बातों पर भी चर्चा की गई है. जाहिर है कि कुंभ के विशेष दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है और इस हालत में क्राउड मैनेजमेंट पर काम होना जरूरी होता है. ऐसी स्थिति को देखते हुए श्रद्धालुओं की संख्या का सटीक आकलन कर ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था के लिए अभी से काम करने के निर्देश दिए गए.

जरूरी स्थानों को चिन्हित करने का निर्देश

मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने हरिद्वार क्षेत्र को कुंभ मेला, कांवड़ यात्रा और दूसरे धार्मिक आयोजनों के लिए महत्वपूर्ण बताया, जिसको देखते हुए यहां मूलभूत ढांचे को मजबूत करने की भी जरूरत महसूस की गई. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कुंभ क्षेत्र सहित दूसरे जरूरी स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

आवश्यक कार्यों की लिस्ट बनेगी

मुख्य सचिव ने कुंभ 2027 के लिए जरूरी कामों की सूची भी तैयार करने के लिए कहा है, ताकि इन कामों को प्राथमिकता में रखते हुए समय से पूर्ण कर लिया जाए.

अर्ध कुंभ 2027 में ये होगा खास?

  • 2027 में होना है हरिद्वार अर्ध कुंभ
  • महाकुंभ की तरह अर्ध कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी
  • हरिद्वार अर्ध कुंभ में पहली बार अखाड़ों की पेशवाई निकलेगी
  • पूरी दुनिया के सनातनियों को अर्ध कुंभ के लिए निमंत्रण दिया जाएगा
  • कुंभ मेला क्षेत्र बढ़ाया जा सकता है
  • हरिद्वार में गंगा किनारे घाटों की संख्या बढ़ाई जाएगी