July 3, 2025 2:18 pm

1 पेड़ 10 पुत्र समान परिकल्पना को फलीभूत करेगा आबकारी विभाग, आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल के आह्वान पर अभियान शुरू

देहरादून: आबकारी विभाग 16 जुलाई को हरेला पर पौधारोपण में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएगा। आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने हरेला के उपलक्ष्य पर एक पेड़ 10 पुत्र के समान परिकल्पना को फलीभूत करने के लिए जिला आबकारी अधिकारियों को अपने कार्यालयों के खाली स्थानों पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए हरेला तक प्रत्येक मंगलवार को वृहद अभियान चलाया जाएगा। इस क्रम में मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय देहरादून के परिसर में वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया।

जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह और उनकी टीम ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। पौधारोपण करने वालों में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, आबकारी निरीक्षक गजेंद्र भंडारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिल ध्यानी आदि शामिल रहे।