देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से देश में इंफ्रास्ट्रक्चर, परिवहन, रेलवे, आइटी, स्वास्थ्य सेवा, हवाई सेवा की योजनाएं तेजी से आगे बढ़ी हैं। उन्होंने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।
उन्होंने कहा भागीरथी इको सेंसिटिव ज़ोन के कारण जल विद्युत परियोजनाओं में आ रहे अवरोधों को राज्य और केंद्र सरकार दूर करने के प्रयास करने में जुटी हैं।
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना 2025-26 के तहत उत्तराखंड के लिए 734 करोड़ की अतिरिक्त ऋण राशि और शहरी क्षेत्रों में भूमि सुधार के लिए 25 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस दोहरी सौगात के साथ चालू वित्तीय वर्ष में केंद्र द्वारा उत्तराखंड को दी गई कुल सहायता अब 1,806.49 करोड़ पर पहुंच गई है।
Users Today : 29