साजिद खान की रिपोर्ट
शाहजहांपुर: फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन हो गया है। उनका निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ है।
नौरंग यादव का इलाज पहले बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर किया गया था। जहां आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई है।
नौरंग यादव शाहजहांपुर की तहसील पुवायां के ब्लॉक बंडा के गांव कुंडरा के रहने वाले थे। उनके निधन से फिल्म जगत और उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। बड़े बेटे श्रीपाल यादव के अनुसार, अन्तिम संस्कार 25 जनवरी को लगभग 10 और 11 बजे के बीच सुबह बंडा के पास पैतृक गांव कुंडरा में होगा।
Users Today : 26