March 12, 2025 8:37 pm

‘पहाड़’ विवाद के बीच पूर्व मुख्यमंत्रियों से मिले सीएम धामी, होली मिलन की मुलाकातें दे रही सियासी संदेश!

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ और मैदान का सियासी विवाद छाया हुआ है. आये दिन इससे जुड़ी खबरें, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसके कारण उत्तराखंड की पॉलिटिक्स का पारा भी हाई हो रहा है. कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है. इसी कड़ी में अब सीएम धामी की दो पूर्व मुख्यमंत्रियों से मुलाकात चर्चाओं में हैं. सीएम धामी की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

दरअसल, बीते रोज सीएम धामी ने भाजपा के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. उनकी इस मुलाकात की चर्चा इसलिए ज्यादा हो रही है क्योंकि ये दोनों पूर्व मुख्यमंत्री गढ़वाल क्षेत्र से आते हैं. इन दिनों पहाड़ बनाम मैदान का विवाद भी उत्तराखंड में छाया हुआ है. साथ ही कैबिनेट विस्तार की खबरें हवा में तैर रही हैं. इसी कड़ी में पहाड़ के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों से सीएम धामी की मुलाकात की चर्चा हो रही है.

बता दें बीत सीएम धामी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से उनके आवास पर भेंट की. सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इससे जुड़ी तस्वीरें जारी की. जिसमें सीएम धामी ने होली की शुभकामनाएं दी. इसके बाद सीएम धामी ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुलाकात की. उन्हें भी सीएम धामी ने रंगों के पावन पर्व की बधाई दी.

होली मिलन की मुलाकातों का सियासी गलियारों में अलग अलग तरह से अनुमान लगाया जा रहा है. कोई इसे पहाड़ मैदान विवाद से जोड़कर देख रहा है तो कोई इसे कैबिनेट विस्तार मंथन मीटिंग बता रहा है.