March 12, 2025 9:11 pm

नेताओं पर चढ़ा होली का खुमार! सीएम धामी ने कैबिनेट मंत्री के साथ जमकर किया डांस

देहरादून: वैसे तो होली का त्यौहार 14 मार्च को है, लेकिन लोगों पर अभी से होली का खुमार चढ़ने लगा है. उत्तराखंड में जगह-जगह होली मिलन के कार्यक्रम किए जा रहे है. इसी तरह का एक होली अभिनंदन कार्यक्रम देहरादून नगर निगम में भी किया है, जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ बीजेपी के कई नेता होली के गीतों पर थिरकते हुए भी नजर आए.

इस मौके पर सीएम धामी ने नगर निगम देहरादून में वित्तीय कार्यों में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए बनाई गई ई-कोष वेबसाइट का लोकार्पण भी किया. वहीं देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल ने शहर की जनता से वादा किया कि सहस्त्रधारा के ट्रेचिंग ग्राउंड के लीगेसी वेस्ट को साल 2025 तक समाप्त कर दिया जाएगा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को हर्ष, उल्लास, उमंग और रंगों से भरे पर्व होली की शुभकामनाएं दी. सीएम धामी ने कहा कि यह पर्व समाज में सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान कर समरसता की भावना को भी मजबूत करता है. हमारी इस सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए सभी को लगातार प्रयास करना होगा.

बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार देहरादून के हर नागरिक के जीवन स्तर को और अधिक बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. साथ ही शहर में स्वच्छता को और भी अधिक बेहतर बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है. केदारपुरम में 3.5 हेक्टेयर भूमि पर 5 करोड़ की लागत से योगा पार्क बनाया जा रहा है और यमुना कालोनी में 1.3 करोड़ रूपए की लागत से एक नए पार्क का निर्माण किया जा रहा है.

पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड सीएम-

स्वच्छता सेनानी को सम्मान योजना

सीएम धामी ने कहा कि विभिन्न पार्कों के सौंदर्यीकरण और उच्च कोटि की कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था बनाए जाने के लिए 2 जगहों पर मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन स्थापित करने और वार्डों में बेहतर कार्य करने वाले तीन पर्यावरण मित्रों को हर माह स्वच्छता सेनानी सम्मान योजना के तहत दस हजार रुपये प्रति महीने दिया जा रहा है.

सरकार की उपलब्धियां गिनाई

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की जन भावनाओं के अनुरूप विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. सरकार सख्त भू-कानून लेकर आई है, जो विधानसभा में पारित भी हो चुका है. इसके अलावा सामान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है. यूसीसी महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया अध्याय लिख रहा है और महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच साबित हो रहा है.

उत्तराखंड में निवेशकों का रुझान बढ़ रहा

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश के लिए निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. इसके अलावा उन्होंने सरकारी विभागों में सभी रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया था, उसे भी वो पूरा कर रहे है. सीएम धामी के दावे के मुताबिक बीते साढ़े तीन सालों में 20 हजार युवाओं को नौकरी दी गई है. यह कालखंड रोजगार का कालखण्ड भी है.