July 6, 2025 12:57 am

खत समाल्टा से प्रियंका चौहान बनी निर्विरोध वीडीसी सदस्य, लोगों ने ढ़ोल नगाड़े बजाकर किया खुशी का इज़हार

देहरादून: जहां एक ओर एक ग्राम सभा होने के बाद भी प्रधान पद के लिए 3-3 दावेदार चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं जौनसार बावर के खत समाल्टा के 11 गांवों ने ग्राम फटेऊ की श्रीमती प्रियंका चौहान को निर्विरोध रूप से कालसी ब्लॉक के लिए वीडीसी सदस्य चयनित किया है। खत समाल्टा का इतिहास रहा है कि यहां दलगत राजनीति से उठकर विकास का कार्य हो या सामाजिक कार्य, खत के सभी लोग बहुत ही मनोयोग एवं सहयोग से कार्य करते हैं। जिसका उदाहरण पूरे उत्तराखण्ड और हिमांचल प्रदेश को तब देखने को मिला, जब चालदा महाराज 18 माह तक खत समाल्टा के प्रवास पर थे। खतवासियों ने ऐसी मिसाल कायम की कि खत का नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया। जौनसार बावर एवं हिमांचल में जब भी कहीं देव कार्यक्रम होता है, तो खत समाल्टा का नाम जरूर आदर के साथ लिया जाता है।

प्रियंका चौहान एक सुशिक्षित महिला हैं, उन्होंने इतिहास से एम0ए0 किया है। प्रियंका चौहान का कहना है कि खतवासियों द्वारा वीडीसी के लिए निर्विवादित रूप से मुझे चयनित करने के लिए मैं पूरे खतवासियों के जनमानस का आभार प्रकट करती हूँ। उन्होंने कहा कि मैं विकास के कार्य ईमानदारी और बिना किसी भेदभाव के सम्पन्न करने का पूरा प्रयास करूंगी। उल्लेखनीय है कि इस बार कालसी ब्लॉक में प्रमुख का पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसलिए प्रमुख पद की प्रियंका चौहान भी प्रबल दावेदार हैं।

प्रियंका चौहान के वीडीसी पद पर नामांकन के समय खत समाल्टा के सैकड़ों कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ कालसी ब्लॉक में उपस्थित हुए। नामांकन के समय विशेष रूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख अर्जुन सिंह, पूर्व वीडीसी जगत सिंह तोमर, पूर्व डी.एस.पी. प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान सुनील, ग्राम फटेऊ से राजेन्द्र सिंह, चंदन सिंह, विक्रम सिंह, रविन्द्र सिंह, जवाहर सिंह, कमला चौहान, काजल चौहान, प्रेम सिंह, सबल सिंह, गम्भीर सिंह, रणवीर सिंह, जयपाल चौहान, सुरेन्द्र सिंह, सीताराम, काड़िया, ईच्छला से अजब सिंह, टीकम सिंह, राजेश, ध्वजवीर, आनन्द सिंह, पाटा से गजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, भूतपूर्व प्रधान शूरवीर सिंह, सियाराम, बमराड़ से अनिल जोशी, मुकेश वर्मा, मठोर दास, गीताराम, जूसो-भाखरोऊ से चतर सिंह, विक्रम सिंह, हाकम सिंह, केशर सिंह, शशीपाल, वीरपाल सिंह, कल सिंह, प्रताप सिंह, पैठार सिंह, थेत्योऊ से राजेन्द्र सिंह, तिलक सिंह, सतपाल सिंह, डामटा से दीवान सिंह, टीकम सिंह, समाल्टा से ब्रजमोहन, मातवर सिंह, सूरत सिंह, चतर सिंह, कलम सिहं, अमर सिंह, ददोली से पूर्व प्रधान सुन्नु, बलिया, दौलत भारती, भजन दास, बारू तथा पूरे समाल्टा खतवासी उपस्थित थे।